मम्मी आलिया के वर्कआउट सेशन के दौरान फोटोग्राफर बनीं राहा, खींची ऐसी तस्वीर

Wednesday, Aug 27, 2025-02:10 PM (IST)

मुंबई: इस बात में कोई दोराहे नहीं हैं कि बाॅलीवुड एक्टर रणबीर कपूर एक फोटोग्राफर हैं। रणबीर ने अपनी पत्नी आलिया भट्ट की तस्वीरें खींची हैं जिन्हें एक्ट्रेस ने पोस्ट भी किया है। वहीं अब लगता हैं कि कपल की बेटी राहा कपूर भीअपने पिता के नक्शेकदम पर चल रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी मां आलिया की एक प्यारी सी तस्वीर खींची, जब वह करण साहनी के साथ वर्कआउट कर रही थीं।

PunjabKesari

27 अगस्त को आलिया भट्ट के फिटनेस ट्रेनर करण साहनी ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ जिम की तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर में आलिया और करण की एक मिरर सेल्फी है जिसमें वे कड़ी मेहनत के बाद पोज़ दे रहे हैं।

PunjabKesari

दूसरी तस्वीर में वे स्ट्रेच क्रंचेस करते हुए दिखाई दे रहे हैं लेकिन खास बात यह है कि इसे राहा ने क्लिक किया है। करण ने अपने कैप्शन में इसकी जानकारी देते हुए लिखा- "पहली बार @aliaabhatt 🥇40 मिनट का एक झटपट पुल-अप सेशन किया🏋️ राहा की फोटोग्राफी स्किल्स देखने के लिए स्वाइप करें।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

वैसे आपको बता दें कि राहा का यह पहला प्रयास नहीं था। अप्रैल में आलिया ने इंस्टाग्राम पर अपने बिल्ली एडवर्ड के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की थी। वह उसे गोद में लिए ज़मीन पर बैठी थीं और उन्होंने सफ़ेद टी-शर्ट और काली पैंट पहनी हुई थी। तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा था: "मेरे राजकुमार के साथ एक तस्वीर, मेरी राजकुमारी ने खींची #AHappyPetDay।" खैर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर आमतौर पर अपनी निजी जिंदगी को निजी रखते हैं, लेकिन इंस्टाग्राम अक्सर प्रशंसकों को उनकी दुनिया की एक झलक दिखाता है।


आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वह इस साल एक फिल्म ‘अल्फा’ कर रही हैं। यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, इसमें आलिया एक स्पाई का रोल करती दिखेंगी। इस फिल्म में शरवरी वाघ भी हैं। इसके अलावा वह रणबीर कपूर, विक्की कौशल के साथ 'लव एंड वार' में नजर आएंगी। 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News