रिलीज से पहले आंध्र प्रदेश सरकार ने बढ़ाई ''पुष्पा 2'' की टिकटों की कीमत, गदगद हुए अल्लू अर्जुन ने जताया आभार
Tuesday, Dec 03, 2024-03:20 PM (IST)
मुंबई. अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल जैसे सितारों से सजी फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' 5 दिसंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। वहीं, फैंस के बीच इस फिल्म को काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है। कई दिन पहले से ही इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। इसी बीच आंध्र प्रदेश सरकार ने इस फिल्म के लिए टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। सरकार के इस फैसले से अल्लू बेहद खुश हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर आभार जताया है।
'पुष्पा 2' की टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी के ऐलान के बाद अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण का आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, "टिकट बढ़ोतरी को मंजूरी देने के लिए मैं आंध्र प्रदेश सरकार को दिल से धन्यवाद देता हूं। यह निर्णय तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के विकास और समृद्धि के प्रति आपकी दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है।"
I extend my heartfelt thanks to the Government of Andhra Pradesh for approving the ticket hike. This progressive decision demonstrates your steadfast commitment to the growth and prosperity of the Telugu film industry.
— Allu Arjun (@alluarjun) December 2, 2024
A special note of thanks to the Hon’ble @AndhraPradeshCM,…
उन्होंने मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए आगे लिखा, 'मैं माननीय मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और माननीय उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण गारू को धन्यवाद देता हूं। फिल्म इंडस्ट्री को सशक्त बनाने में अमूल्य समर्थन।' 'पुष्पा 2' की एडवांस बुकिंग जोर शोर से शुरू हुई।
फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' को लेकर अब और भी ज्यादा उत्साह है और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता की उम्मीदें पैदा कर रही है। तेलुगु भाषा में 'पुष्पा 2' ने 4 लाख, 86 हजार और 860 टिकट बेचे हैं। वहीं, हिंदी में 4 लाख, 21 हजार और 496 टिकटों की बिक्री हुई हैं।