''मैं सच में रिटायर होना चाहता हूं'' एक्टिंग को अलविदा कह देंगे पवन कल्याण !

Thursday, Jul 24, 2025-01:35 PM (IST)

मुंबई: साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण की फिल्म फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू में नजर आ रहे हैं। उनकी ये मूवी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। पवन कल्याण एक्टर होने के साथ-साथ राजनेता भी हैं। वह आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री हैं।  कुछ समय पहले पवन कल्याण ने बताया था कि वह फिल्मों से सन्यास लेने का प्लान बना रहे हैं। हालांकि उसके बाद वह कई फिल्मों का हिस्सा भी बन चुके हैं। अब एक बार फिर से पवन कल्याण ने बताया है कि वह कब फिल्मी दुनिया को छोड़ देंगे और पूरा ध्यान समाज सेवा पर लाएंगे।

PunjabKesari

 पवन कल्याण ने अपनी बात रखते हुए कहा-'मैं अब रिटायर हो जाऊंगा’ मैं सच में रिटायर होना चाहता हूं मैंने कभी सोचा नहीं था कि इतने साल फिल्मों में रहूंगा। 2006-2007 में ही मन बना लिया था कि फिल्मों को छोड़ दूंगा। उस वक्त सोचा था कि पांच फिल्में डायरेक्ट करूंगा और फिर अलविदा कह दूंगा लेकिन 2003 में उनकी डेब्यू डायरेक्शन फिल्म 'जॉनी' बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली जिससे उनके सारे प्लान चटक गए। अगर जॉनी चल जाती तो मैं चार फिल्में और बनाता और फिर राजनीति में चला जाता लेकिन परेशानी ये थी कि मैंने फिल्मों के अलावा कोई दूसरी कमाई का जरिया नहीं बनाया था, इसी वजह से फिल्मों में काम करता रहा।'

PunjabKesari


 'हरि हरा वीरा मल्लू' के बारे में उन्होंने कहा-'इस फिल्म को बनने में 5 साल लग गए। अब जब ये रिलीज हो गई है तो बहुत राहत मिल रही है। ऐसा लग रहा है जैसे सीने से कोई भारी बोझ उतर गया हो। शूटिंग के बाद भी मुझे पॉलिटिक्स को ज्यादा वक्त देना पड़ा जिससे फिल्में पीछे छूट गईं। फिल्म में पवन कल्याण के साथ बॉबी देओल और निधि अग्रवाल भी नजर आए हैं ।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News