राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से  कार्तिक आर्यन ने की मुलाकात, सामने आया वीडियो

Wednesday, Jul 23, 2025-11:18 AM (IST)

मुंबई: एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म की शूटिंग इस समय राजस्थान में चल रही है।कार्तिक ने नवलगढ़ से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया था। एक्टर राजस्थानी थाली का आनंद लेते नजर आए। वहीं अब फिल्म की शूटिंग के बीच एक्टर मंगलवार को राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा से मिले। 

PunjabKesari

 

न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें कार्तिक आर्यन और सीएम भजनलाल शर्मा को देखा जा सकता है। एक्टर के शूटिंग के सिलसिले में राज्य में आने पर सीएम भजनलाल शर्मा ने उनका स्वागत किया। दोनों के बीच शिष्टाचार भेंट हुई।मुलाकात के दौरान सीएम और कार्तिक आर्यन के बीच प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत, पर्यटन स्थलों और फिल्म निर्माण की संभावनाओं पर बातचीत हुई। 

PunjabKesari

 

फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' की तो इसमें कार्तिक आर्यन के साथ अभिनेत्री अनन्या पांडे भी नजर आएंगी। 'पति पत्नी और वो' के बाद ये अनन्या कार्तिक की साथ में दूसरी फिल्म है। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले प्रोड्यूस किया जा रहा है। इसका निर्देशन समीर विद्वांस कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल वैलेंटाइंस डे के अवसर पर रिलीज होगी। इस फिल्म के अलावा कार्तिक के पास अनुराग बसु की भी एक रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म है जिसे अस्थाई तौर पर 'आशिकी 3' कहा जा रहा है। 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News