गणपति बप्पा ना बोलने पर अली गोनी को मिल रही जान से मारने की धमकी, एक्टर बोला-''अगर मां-बहन और जैस्मीन को कुछ कहा तो गर्दन काट दूंगा''

Tuesday, Sep 09, 2025-09:40 AM (IST)

मुंबई: 'ये हैं मोहब्बतें' एक्टर अली गोनी बीते काफी दिनों से लोगों का निशाने पर हैं। दरअसल, अली गोनी का गणपति सेलिब्रेशन से एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह पूजा के दौरान  'गणपति बप्पा मोरिया' नहीं बोल रहे थे। इसके बाद उन्हें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा।

PunjabKesari

 

मामला तो तब बढ़ गया जब उन्हें जान से मारने तक की धमकियां आने लगी। इस का खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया। ऐसे में उन्होंने ट्रोल्स को चेतावनी दी है कि वो अपनी गर्लफ्रेंड या परिवार के बारे में कही गई किसी भी बात को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

PunjabKesari

अली गोनी ने इंटरव्यू में कहा- 'मुझे भर-भर कर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। मेरे ईमेल भरे हुए हैं। सिर्फ कॉमेंट्स भरे हुए हैं। लोग ट्वीट कर रहे हैं कि मेरे खिलाफ FIR करो, किसलिए? मैं तो बहुत नॉर्मल सी बात बोलता हूं कि मैं तो मुसलमान हूं इसलिए मेरे पर डाला गया पर कई हिंदू हैं तो गणपति नहीं लाते हैं क्या वो हिंदू नहीं हैं?'

PunjabKesari

इसके बाद अली ने ट्रोल्स को चेतावनी देते हुए कहा- 'ये जो धमकी देने वाले हैं या जो जैस्मीन को गाली देने वाले हैं इनमें से एक में भी हिम्मत है तो मेरे सामने आकर बोले मैं गॉड की कसम खाता हूं मैं गर्दन काट कर हाथ में दे दूंगा। मेरी मां, बहन या जैस्मीन के बारे में कोई बोलेगा तो मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा।'

PunjabKesari

 

इससे पहले अली ने बताया था कि उन्होंने 'गणपति बप्पा मोरिया' क्यों नहीं बोला था। उन्होंने इसी इंटरव्यू में बताया था कि वो पहली बार गणपति सेलिब्रेशन में गए थे और उन्हें नहीं पता कि कैसे पूजा होती है, या क्या करना है। वो अपने विचारों में खोए हुए थे। कुरान में लिखा है कि हर धर्म का सम्मान करो तो अली वही करते हैं।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News