सचेत–परंपरा के विवाद पर अमाल मलिक ने दी प्रतिक्रिया, कहा-अगर किसी को कोई समस्या है, तो सीधे अदालत में जाएं

Sunday, Dec 14, 2025-12:25 PM (IST)

मुंबई. संगीत इंडस्ट्री में अमाल मलिक और मशहूर म्यूजिक जोड़ी सचेत–परंपरा के बीच चल रहा विवाद अब और गहराता नजर आ रहा है। हाल ही में इस बहस ने तब नया मोड़ ले लिया, जब सचेत–परंपरा ने अमाल मलिक पर निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘कबीर सिंह’ के लोकप्रिय गीत ‘बेख्याली’ का श्रेय बार-बार लेने का आरोप लगाया। इन आरोपों के सामने आने के बाद अब अमाल मलिक ने भी खुलकर अपनी बात रखी है।

 

अमाल मलिक ने आरोपों को बताया निराधार

एक इंटरव्यू के दौरान अमाल मलिक ने साफ शब्दों में कहा कि उन्होंने अपने करियर में कभी किसी और के काम का श्रेय नहीं लिया। उन्होंने कहा- 'मैं हर बात मानूंगा, लेकिन सच बोलूंगा। अगर कोई इंडस्ट्री में मेरा नाम खराब करना चाहता है, जो वे करते हैं, अगर कोई इंटरव्यू के जरिए यह कहना चाहता है कि ‘उसने भी रीमिक्स किया तो किया’, तो कैसे किया वो भी आप देखिए।”

PunjabKesari

 

सिंगर ने कहा कि वो क्रेडिट देने में हमेशा इस बात का ध्यान रखते हैं कि कहीं से भी कोई गलती न हो। “किसका क्रेडिट खाया? कभी बोला है कि ये गाना मेरा है या बोला है कि रीक्रिएट नहीं किया? लोग दूसरों के गानों पर अपना नाम लिख देते हैं और कहते हैं मैंने बनाया। मैंने ऐसा कभी नहीं किया। क्या किसी संगीतकार ने, जिसके गाने को मैंने रीक्रिएट किया है, उठकर कहा है कि उसने मेरे गाने को बर्बाद कर दिया है? कभी नहीं। आप जाकर देख लीजिए कि पहले क्या हुआ है।”

विवाद को सोशल मीडिया पर लाने पर सवाल

अमाल मलिक ने इस पूरे मामले को सोशल मीडिया पर उछाले जाने पर भी नाराजगी जताई। उनका मानना है कि अगर किसी को कोई आपत्ति या शिकायत है, तो उसे औपचारिक और कानूनी तरीके से सुलझाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “वे मेरे सामने कभी ऐसा नहीं कहते क्योंकि उनमें से आधे मुझसे डरते हैं, और यही सच है। वे कभी आकर मुझसे बात नहीं करेंगे। वे इंस्टाग्राम पर ही बोलेंगे, अदालत में केस नहीं करेंगे। अगर किसी को कोई समस्या है, तो सीधे अदालत में जाएं। अगर आपको लगता है कि मैंने आपके संगीत की नकल की है, तो मानहानि का केस करें।”


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News