पलाश-स्मृति मंधाना की शादी पोस्टपोन होने पर बहन पलक मुच्छल ने दी प्रतिक्रिया, कहा-''परिवारों ने बहुत कुछ झेला''

Friday, Dec 05, 2025-05:20 PM (IST)

मुंबई. भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिशियन पलाश मुच्छल की शादी ऐन मौके पर आकर टल गई। शादी टलने के बाद लोगों के बीच कई तरह की बातें उठीं। कहा गया कि पलाश स्मृति को चीट कर रहे थे, जिसका पता चलने के बाद क्रिकेटर ने शादी रोक दी। वहीं, अब इस मामले पर पलाश मुच्छल की बहन व फेमस सिंगर पलक मुच्छल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। पलक ने बताया कि पिछले कुछ सप्ताह उनके परिवार के लिए बेहद तनावपूर्ण रहे हैं और सभी हालात के बीच सकारात्मक रहने की कोशिश कर रहे हैं। 
  
हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान पलक मुच्छल ने कहा कि परिवार ने हाल ही के दिनों में ऐसा दौर देखा है जिसे शब्दों में बयां कर पाना आसान नहीं है। दोनों परिवारों पर अचानक हुए घटनाक्रम का गहरा असर पड़ा है। हम बस यही सोचते हैं कि जितना हो सके पॉजिटिव रहें और लोगों तक भी वही एनर्जी पहुंचाएं।' 

PunjabKesari


इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से आग्रह किया कि इस समय दोनों परिवारों को थोड़ा स्पेस दिया जाए।  

वहीं, शादी पोस्टपोन होने की खबरों पर अभी तक स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल दोनों पूरी तरह चुप्पी साधे हुए हैं।
 
कपल की शादी 24 नवंबर को होने जा रही थी, लेकिन अचानक शादी रुकने से सभी चौंक गए। शुरुआती रिपोर्ट्स में बताया गया कि स्मृति मंधाना के पिता को अचानक हार्ट अटैक आने के कारण शादी स्थगित करनी पड़ी। लेकिन इसके लगभग साथ ही सोशल मीडिया पर चर्चाएं फैल गईं कि पलाश और स्मृति के बीच सब ठीक नहीं था और रिश्ते में दरार आई है। इस बीच स्मृति ने पलाश के साथ ली गई अपनी शादी-संबंधी सभी तस्वीरें सोशल मीडिया से हटा दीं थीं, जिससे लोगों की शंकाएं और भी गहरा गईं।   
 
 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News