पारिवारिक मतभेदों पर अमाल के पिता ने तोड़ी अपनी चुप्पी, कहा- हर घर में कुछ बातें ऐसी होती हैं जो..

Wednesday, Oct 29, 2025-12:17 PM (IST)

मुंबई. सिंगर अमाल मलिक अपने शांत, ईमानदार और डाउन-टू-अर्थ व्यक्तित्व से "बिग बॉस 19" के घर में धूम मचा रहे हैं। कई लोग सोच रहे हैं कि सिंगर कोई रणनीतिक खेल खेल रहे हैं। वहीं, इसी बीच अमाल के पिता व संगीतकार डब्बू मलिक ने अपने बेटे अमाल मलिक के 'बिग बॉस 19' में शामिल होने पर प्रतिक्रिया दी। साथ ही अपने परिवार में चल रहे मतभेदों पर भी बेबाकी से राय रखी।

PunjabKesari


हाल ही में एक इंटरव्यू में डब्बू मलिक ने बताया कि जब उन्होंने सुना कि अमाल बिग बॉस 19 में जा रहे हैं, तो उन्हें एक पिता के तौर पर थोड़ी चिंता जरूर हुई। उन्होंने कहा कि यह शो आसान नहीं होता, इसमें हर दिन मानसिक और भावनात्मक रूप से खुद को संभालना पड़ता है। बिग बॉस एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां इंसान का असली चेहरा सामने आता है। कैमरे के सामने सब कुछ पारदर्शी होता है और यही बात इसे कठिन बनाती है। लेकिन अमाल को मैं बचपन से जानता हूं- वह ईमानदार, सेंसिटिव और बेहद स्ट्रेटफॉरवर्ड है। इसलिए मुझे भरोसा है कि वह इस माहौल में भी अपनी सच्चाई से जीत हासिल करेगा।'

   PunjabKesari


पारिवारिक मतभेदों पर अमाल के पिता ने कहा कि हर घर में कुछ बातें ऐसी होती हैं जो वक्त के साथ पीछे छूट जानी चाहिए, लेकिन बच्चों के मन में उनका असर बना रह जाता है। उन्होंने कहा, 'जब बच्चे बड़े होते हैं, तो वो अपने माता-पिता के संघर्ष और फैसलों को अलग नजरिए से देखने लगते हैं। वो अपने मन में कहानियां बनाते हैं, जो कभी-कभी सच्चाई से अलग भी होती हैं। हमें समझना चाहिए कि हर पीढ़ी अपनी सोच लेकर आती है। हम जो बीते कल में भूल चुके होते हैं, वो आने वाली पीढ़ी के लिए एक सबक या भावना बन जाती है।'

डब्बू मलिक ने कहा, 'मैं किसी के बारे में नेगेटिव बात नहीं करना चाहता- ना अपने भाई अनू मलिक के बारे में, ना अपने बच्चों के बारे में और ना ही दुनिया के बारे में। मैं बस यही मानता हूं कि ज़िंदगी खूबसूरत है। इसे मुस्कुराहट और प्यार से जियो। जो वक्त हमारे पास है, उसमें दूसरों के लिए पॉजिटिविटी फैलाना ही असली काम है।' साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि परिवार में मतभेद होना स्वाभाविक है, लेकिन एक कलाकार के रूप में सबसे बड़ी जीत यही है कि इंसान अपने मन को शांत रखे और दूसरों के लिए शुभभावना रखे।

बता दें, 'बिग बॉस 19' में नजर आ रहे अमाल मलिक ने कुछ समय पहले शो में चाचा अनु मलिक पर उनके पिता से क्रेडिट चुराने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था- कई बार उनके पिता को स्टूडियो में बुलाया जाता और उनसे गाने रिकॉर्ड करवाए जाते। लेकिन जब गाने रिलीज होते तो उन पर किसी और का नाम होता। एक बार उनके पिता को लगा कि उन्हें एक नया मौका मिला है, लेकिन बाद में पता चला कि वह गाना पहले से बनी फिल्म का हिस्सा था और बस रिकॉर्डिंग का बहाना बनाकर उनका इस्तेमाल किया गया।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News