Weekend Ka Vaar:अमल को सलमान खान ने दी आखिरी वॉर्निंग, पिता डब्बू मलिक रोकर बोले-मेरे माथे पर मत लिख तू ऐसा है

Saturday, Oct 18, 2025-09:24 AM (IST)

मुंबई: 'बिग बॉस 19' के लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड बेहद ही जबरदस्त होने वाला है। इस बार खूब ड्रामा देखने को मिलेगा,  जहां सलमान खान, अमल मलिक को उनकी साथी कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट के साथ उनके अभद्र व्यवहार के लिए फटकार लगाते हैं। मेकर्स के रिलीज किए गए प्रोमो में सलमान, अमल को कड़ी फटकार लगाते हैं और चेतावनी देते हैं कि अपनी हरकतें सुधारने का यह उनका आखिरी मौका है।इसके बाद अमल के पिता, संगीतकार डब्बू मलिक मंच पर रो पड़ते हैं और भावुक हो जाते हैं।

PunjabKesari

अमाल की हरकतों पर वीकेंड का वार के मंच पर सलमान ने इशारों-इशारों में पूछा 'रोजी-रोटी ऊपर वाले ने दिया है। तुम्हें जाकर उससे थाली छीनने का अधिकार किसने दिया? आप फरहाना की मां पर चले गए, आपको क्या लगता है, आप जायज हो? आप सही हो?' उन्होंने कहा, 'इसे मेरी आखिरी चेतावनी समझें।'

PunjabKesari

 

दूसरी तरफ डब्बू मलिक के आने से एपिसोड और भी ज्यादा गहमा गया। आंसुओं पर काबू पाते हुए उन्होंने अमल से कहा- 'मैं बाप हूं, और मैं कहने आया हूं कि तू लड़-झगड़ लेकिन अपनी जुबान को अंडर द बेल्ट मत जाने दे बेटा। मेरे माथे पर मत लिख दे कि तू इस तरह से व्यवहार कर रहा है।' अमल रोने लगते हैं और माफी मांगते हुए कहते हैं कि वो बहुत गुस्सा थे और अपने पिता को सॉरी कहते हैं।

View this post on Instagram

A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality)

इतना ही नहीं, सलमान खान ने मालती चाहर और शहबाज की भी क्लास लगाई है। उन्होंने नेहल पर किए गए मालती के कमेंट के लिए उन्हें खूब सुनाया। वहीं, शहबाज को कहा कि उनकी कॉमेडी बाहर लोगों को इरिटेटिंग लग रही है।

PunjabKesari

गौरतबल है कि यह विवाद इस हफ्ते की शुरुआत में हुए एक गरमागरम कैप्टेंसी टास्क से उपजा है जब फरहाना भट्ट ने कैप्टेंसी की दावेदारी हासिल करने के लिए नीलम गिरी के माता-पिता के भेजे गए एक लेटर को फाड़ दिया था। अमल ने गुस्से में फरहाना की प्लेट से खाना छीन लिया उसे फेंक दिया और लिविंग एरिया में प्लेट भी तोड़ दी। उन्होंने फरहाना की मां के बारे में एक घटिया कमेंट भी किया। 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News