Heart FM के बाहर अमांडा होल्डन ने बिखेरा हुस्न का जलवा, मिनी ड्रेस में फ्लाॅन्ट की लेग्स

Tuesday, Feb 25, 2025-03:53 PM (IST)

लंदन: फैशन के मामले में अमांडा होल्डन का जवाब नहीं है। हसीना जब भी ही स्पाॅट होती हैं मीडिया उन्हें कैप्चर कर ही लेता है। हाल ही में इन अमांडा होल्डन को Heart FM के बाहर स्पाॅट किया गया। इन तस्वीरों में Britain’s Got Talent की जज अमांडा होल्डन (54) ने अपने टोन्ड लेग्स को फ्लॉन्ट करते हुए एक शानदार लुक कैरी किया।

PunjabKesari

लुक की बात करें तो अमांडा होल्डन  हाउंडस्टूथ प्रिंटेड Detheia मिनी ड्रेस में गजब दिखीं। इसके साथ उन्होंने ब्लैक वूल कोट और टाइट्स पेयर किए हैं।

PunjabKesari

 

Amanda ने अपने ब्लोंड बालों को सॉफ्ट वेव्स में खुला छोड़ा और नेचुरल मेकअप लुक अपनाया जिससे उनकी एजलेस ब्यूटी और भी निखरकर आई। Amanda का यह विंटर-चिक लुक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News