अंबानी फैमिली ने मनाया होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट का बर्थडे, वायरल हुआ सेलिब्रेशन का Video

Sunday, Nov 01, 2020-11:40 AM (IST)

मुंबई: बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की 'क्लोज फ्रेंड' राधिका मर्चेंट को आए दिन अंबानी फैमिली के साथ स्पाॅट किया जाता है। खबरें तो ये भी आईं थी अनंत जल्द ही राधिका संग सगाई कर सकते हैं। इसी बीच अंबानी परिवार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अंबानी परिवार बेटे अनंत अंबानी की गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट का बर्थडे सेलिब्रेट करता नजर आ रहा है।

PunjabKesari

इस खास मौके पर मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, अनंत, आकाश अंबानी और ईशा व उनकी दादी कोकिलाबेन समेत कई खास लोग मौजूद हैं।वीडियो में राधिका मर्चेंट केक काटते हुए नजर आ रही हैं।

PunjabKesari

 

राधिका केक काटकर बारी-बारी से सभी को केक खिला रही हैं। इस दौरान अंबानी फैमिली बेहद खुश नजर आ रही है। राधिका के बर्थडे पर खास तरह के केक का इंतजाम किया गया था। जानकारी के मुताबिक राधिका का बर्थडे लंदन में सेलिब्रेट किया। अंबानी फैमिली का ये वीडियो सोशल साइट पर काफी वायरल हो रहा है,जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। 


बता दें कि राधिका 'एंकर हेल्‍थकेयर' के CEO और वाइस चेयरमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। अनंत और राधिका लंबे समय से काफी अच्‍छे दोस्‍त हैं। अनंत और राधिका की सगाई की भी खबरें सामने आ चुकी हैं। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई।

View this post on Instagram

A post shared by Navratri 🙏 (@parfumsundar) on


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News