अंबानी परिवार ने लालबाग के राजा को भेंट किया 20 किलो सोने का मुकुट, बप्पा की मूर्ति घर लाए Anant- Radhika

Saturday, Sep 07, 2024-02:33 PM (IST)

मुंबई: गणेश चतुर्थी 2024 का उत्सव 6 सितंबर से शुरू हो चुका है। इस खास मौके पर लालबागचा राजा की गणेश मूर्ति का फर्स्ट लुक 5 सितंबर को जारी किया गया। इस साल की मूर्ति मयूरासन पर विराजमान है और इसे सोने के मुकुट से सजाया गया है।

PunjabKesari

बता दें, लालबाग के राजा की मूर्ति को मैरून मखमली कपड़े और असली आभूषण पहनाए गए हैं। सोने का मुकुट, जिसका वजन 20 किलो है और कीमत 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है, अनंत अंबानी द्वारा चढ़ाया गया है। इस मुकुट को तैयार करने में कारीगरों को लगभग 2 महीने लगे।इस बीच, मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में भी गणपति बप्पा का स्वागत किया गया।

PunjabKesari

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने गणपति बप्पा को घर लाया। इस मौके पर राधिका मर्चेंट लाल रंग के हैवी शरारा सूट में खूबसूरत नजर आईं और अनंत अंबानी ने ऑरेंज कुर्ता और वेस्ट कोट पहना। राधिका ने लोगों को हाथ जोड़कर "जय श्री कृष्णा" कहा। 

PunjabKesari

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने अपने बच्चों के साथ गणपति बप्पा के आगमन का बेसब्री से इंतजार किया। इस खास मौके पर ईशा अंबानी ग्रीन रंग के सूट में बेहद सुंदर नजर आईं।

PunjabKesari

वहीं मुकेश अंबानी ने अपनी नातिन को गोद में ले रखा था और उनके साथ खेलते और दुलार करते दिखे। गणेश चतुर्थी का यह उत्सव सभी के लिए खुशी और भक्ति का समय लेकर आया है।


 


Content Editor

Shivani Soni

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News