अंबानी परिवार ने लालबाग के राजा को भेंट किया 20 किलो सोने का मुकुट, बप्पा की मूर्ति घर लाए Anant- Radhika
Saturday, Sep 07, 2024-02:33 PM (IST)
मुंबई: गणेश चतुर्थी 2024 का उत्सव 6 सितंबर से शुरू हो चुका है। इस खास मौके पर लालबागचा राजा की गणेश मूर्ति का फर्स्ट लुक 5 सितंबर को जारी किया गया। इस साल की मूर्ति मयूरासन पर विराजमान है और इसे सोने के मुकुट से सजाया गया है।
बता दें, लालबाग के राजा की मूर्ति को मैरून मखमली कपड़े और असली आभूषण पहनाए गए हैं। सोने का मुकुट, जिसका वजन 20 किलो है और कीमत 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है, अनंत अंबानी द्वारा चढ़ाया गया है। इस मुकुट को तैयार करने में कारीगरों को लगभग 2 महीने लगे।इस बीच, मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में भी गणपति बप्पा का स्वागत किया गया।
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने गणपति बप्पा को घर लाया। इस मौके पर राधिका मर्चेंट लाल रंग के हैवी शरारा सूट में खूबसूरत नजर आईं और अनंत अंबानी ने ऑरेंज कुर्ता और वेस्ट कोट पहना। राधिका ने लोगों को हाथ जोड़कर "जय श्री कृष्णा" कहा।
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने अपने बच्चों के साथ गणपति बप्पा के आगमन का बेसब्री से इंतजार किया। इस खास मौके पर ईशा अंबानी ग्रीन रंग के सूट में बेहद सुंदर नजर आईं।
वहीं मुकेश अंबानी ने अपनी नातिन को गोद में ले रखा था और उनके साथ खेलते और दुलार करते दिखे। गणेश चतुर्थी का यह उत्सव सभी के लिए खुशी और भक्ति का समय लेकर आया है।