''मैं 16 घंटे काम नहीं कर सकती..दीपिका की तरह ही राधिका आप्टे ने की वर्किंग आवर्स को कम करने की डिमांड, कहा-ऐसे तो बच्चे को..
Friday, Dec 19, 2025-03:43 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे इन दिनों मदरहुड पीडियड को एंजॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस ने दिसंबर 2024 में अपने पहले बच्चे यानी प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था, जिसकी परवरिश पर वह पूरा ध्यान दे रही हैं। इसी बीच राधिका आप्टे ने दीपिका पादुकोण की तरह ही फिल्म इंडस्ट्री में काम के घंटों को कम करने की डिमांड की है।

हाल ही में मीडिया से बातचीत में राधिका ने कहा, 'मैं तब तक काम नहीं कर पाऊंगी जब तक मेकर्स 12 घंटे की शिफ्ट के लिए सहमत नहीं हो जाते। 12 घंटे से मेरा मतलब है पूरी शिफ्ट यानी जिसमें मेकअप और हेयर स्टाइल सब हो। वर्ना हम असल में 16 घंटे काम कर रहे होते हैं क्योंकि तब आपको कम से कम 14 घंटे सेट पर रहना पड़ता है, जिसमें हेयर स्टाइल, मेकअप और शिफ्ट का कुछ और काम शामिल है। इसके बाद आपको कम से कम डेढ़ घंटे का ट्रैवल करना पड़ता है, चाहे आप कहीं से भी काम कर रहे हों।'

राधिका ने काम के कम समय करने पर जोर देते हुए कहा कि आप 16 घंटे तक घर से दूर नहीं रह सकते, वरना आप अपने बच्चे को कभी देख ही नहीं पाएंगे।
उन्होंने फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेसेस जो मां बन चुकी हैं उनकी मुश्किलों पर बात करते हुए कहा, 'आपको वीकेंड पर छुट्टी भी नहीं मिलती, कभी-कभी तो लंच ब्रेक भी नहीं मिलता। इसलिए, मेरे लिए इस तरह काम करना संभव नहीं है। मैं ऐसे अधिकतर प्रॉजेक्ट पर काम नहीं कर पाऊंगी क्योंकि बहुत से लोग इससे सहमत नहीं होंगे।'
राधिका आप्टे ने ये भी कहा कि मां बनने के बाद उनकी दो फिल्में रिलीज हुई हैं, 'सिस्टर मिडनाइट' और 'साली मोहब्बत'। उन्होंने कहा, 'इस साल मुझे बहुत काम मिला लेकिन मैं अप्रैल तक कोई काम नहीं ले रही हूं और सभी ऑफर्स ठुकरा दिए हैं क्योंकि मैं अप्रैल के बाद ही काम लूंगी।'
