ना मांग में सिंदूर, ना गले में मंगलसूत्र...शादी के बाद पति संग पहली बार स्पॉट हुईं सामंथा, पत्नी के लिए दिखा राज का केयरिंग अंदाज

Sunday, Dec 14, 2025-10:10 AM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु पिछले कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। इसी महीने की शुरुआत में एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की। उन्होंने डायरेक्टर राज निदिमोरू संग मंदिर में सात फेरे लेकर दोबारा मैरिड लाइफ में पैर रखा। उनकी शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। वहीं, अब दोबारा शादी के बाद सामंथा को पहली बार उनके पति राज संग स्पॉट किया गया, जहां से उनका वीडियो इंटरनेट पर देखते ही देखते वायरल हो गया।
 

PunjabKesari

 

दरअसल, शादी के बाद हाल ही में सामंथा और राज गोवा में हनीमून के लिए गए थे, जहां से लौटते हुए हाल ही में उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान न्यूली मैरिड एक्ट्रेस का बेहद सिंपल अंदाज देखने को मिला। न मांग में सिंदूर, न मंगलसूत्र और न ही बिंदी..न्यूड मेकअप में उनका एकदम कैजुअल लुक देखने को मिला। ग्रे टॉप के साथ ब्लैक पैंट में उन्होंने अपने लुक को पूरा किया। वहीं, सामंथा के पति राज भी इस दौरान डेनिम शर्ट और पैंट में सिंपल अंदाज में दिखे। हालांकि, वो एयरपोर्ट पर बीवी सामंथा को लेकर काफी केयरिंग दिखे। उन्होंने खुद गाड़ी का डोर खोलकर पहले एक्ट्रेस को बिठाया और फिर आप बैठे।

 

View this post on Instagram

A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)


शादी के बाद पहली बार स्पॉट हुई सामंथा का ऐसा लुक देख उनके फैंस की दोहरी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। किसी का कहना है कि वह सिंपल लुक में भी काफी खूबसूरत लग रही हैं। वहीं कई फैंस उन्हें शादी के बाद बिना मेकअप में देख खुश नजर नहीं आए।


बता दें, इससे पहले सामंथा रुथ प्रभु ने नागा चैतन्य संग पहली शादी रचाई थी। शादी के पहले दोनों ने काफी सालों तक एक दूजे को डेट किया था और फिर पांचवीं सालगिरह से पहले ही दोनों का तलाक हो गया था। अब डायरेक्टर राज निदिमोरू संग जिंदगी की नई शुरुआत कर एक्ट्रेस काफी खुश हैं।

 
  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News