''बहुत नजर लगती है'' धनुष संग डेटिंग की खबरों के बीच मृणाल ठाकुर का पर्सनल लाइफ को सीक्रेट रखने पर बयान

Wednesday, Aug 06, 2025-03:04 PM (IST)

मुंबई: एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों पर्सनल और प्रोफैशनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' रिलीज हुई। इसके साथ ही एक्ट्रेस का नाम धनुष के साथ जुड़ रहा है। कुछ दिनों से मृणाल ठाकुर और तलाकशुदा एक्टर धनुष के रिलेशनशिप की खबरें छाई हुई हैं। इन सबके बीच एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा कि वो अपनी लाइफ को लाइमलाइट से दूर और सीक्रेट रखना पसंद करती है।

PunjabKesari

 

इस दौरान उन्होंने बताया कि वो क्यों अपनी जिंदगी के बारे में ज्यादा शेयर करने से बचती हैं। वो कहती हैं- 'मेरे करियर में अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है, कई चीजें हैं जो मैंने अभी तक हासिल नहीं की हैं लेकिन मैं उन चीजों के बारे में तब बात करूंगी जब मैं असल में उन्हें कर लूंगी क्योंकि मैं उनपर बात करके उन्हें नजर नहीं लगाना चाहती हूं। मुझे बुरी नज़र पर विश्वास है बहुत नज़र लगती है।'

PunjabKesari

 

उन्होंने आगे कहा-'सीमाएं जरूरी हैं। किसी को अपने बारे में बात करने से पहले सोचना चाहिए।आपको नियंत्रित करना चाहिए कि आप दुनिया को कितना बता रहे हैं।कभी-कभी हम उन चीजों के बारे में बात कर देते हैं जो हम करना चाहते हैं या वर्तमान में कर रहे हैं और हम खुद ही उन्हें जिंक्स कर देते हैं। मेरी इस मामले में बहुत अलग पर्सनैलिटी है।बहुत लोग आने वाले साल की रिलीज के बारे में बात कर सकते हैं लेकिन मैं नहीं करती हूं। मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहती। हर कोई जानता है कि क्या आ रहा है और क्या नहीं। मुझे अपने जीवन में हो रही चीजों के बारे में लगातार सोचने और बात करने का शौक नहीं है।'

PunjabKesari

बता दें, धनुष संग मृणाल ठाकुर के रिलेशनशिप की खबरें तब शुरू हुईं जब रूमर्ड कपल को एक्ट्रेस की बर्थडे पार्टी में एक साथ देखा गया। दोनों 1 अगस्त को मृणाल ठाकुर की बर्थडे पार्टी में साथ में दिखे थे इसके बाद से सोशल मीडिया पर दोनों के अफेयर की चर्चा तेज हुई।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News