मौलवी ने जताई ऐश्वर्या राय को बेगम बनाने की इच्छा, नाम बदलकर रखेंगे आयशा राय! कावी के बयान से मचा बवाल

Thursday, Nov 27, 2025-06:05 PM (IST)

मुंबई. मिस वर्ल्ड रह चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन लाखों फैंस के दिलों की धड़कन हैं। वह काम के अलावा अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। पिछले दिनों उनकी पति व एक्टर अभिषेक बच्चन संग बिगड़ते रिश्ते की खूब चर्चा रही। वहीं, हाल ही में एक मौलवी ने ऐश्वर्या और अभिषेक के खराब रिश्ते की खबरों के बीच विवादित बयान दिया है, जिसकी लोग खूब आलोचना कर रहे हैं।

पाकिस्तान के मौलवी मुफ्ती अब्दुल कावी ने हाल ही में एक पॉडकास्ट वीडियो में ऐश्वर्य राय को लेकर विवादित बयान दिया है और दावा किया कि ऐश्वर्या दो से चार महीने में उन्हें शादी का प्रस्ताव भेज सकती हैं। मौलवी ने यह भी कहा कि वह ऐश्वर्या राय को मुसलमान बनाएंगे और फिर उनसे शादी करके उन्हें अपनी बेगम बना लेंगे। उन्होंने तो ऐश्वर्या राय के लिए मुस्लिम नाम भी सोच लिया है।

PunjabKesari

 

एक पॉडकास्ट वीडियो में मुफ्ती कावी ने कहा- 'सुना है कि मियां-बीवी (अभिषेक-ऐश्वर्या) के बीच अलहदगी (अलगाव) की सूरत बन रही है।... अल्लाह करे न हो क्योंकि मैं तो घर आबाद करने वाला हूं, लेकिन अगर अलहदगी हो जाती है तो इंशाअल्लाह दो चार महीने के भीतर हो जाती है तो उनकी (ऐश्वर्या) की तरफ से भी निकाह का पैगाम आ जाएगा।'

 
जब पॉडकास्ट में मुफ्ती कावी से पूछा गया वो एक गैर-मुस्लिम से कैसे शादी करेंगे तो उन्होंने राखी सावंत का हवाला दिया और कहा कि उनका नाम अब फातिमा हो चुका है। वे ऐश्वर्या राय को पहले मुसलमान बनाएंगे फिर उनसे शादी करेंगे। ऐश्वर्या राय का नाम पहले आयशा राय करेंगे फिर निकाह करेंगे।


बता दें, ये पहली बार नहीं है, जब मुफ्ती कावी ने किसी एक्ट्रेस को लेकर ऐसा बयान दिया हो। इससे पहले उन्होंने मॉडल, डांसर और परफॉर्मर राखी सावंत से शादी करने की इच्छा जताई थी।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News