Dharmendra Last Rites: पति धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार के बाद रोती हुईं नजर आई पत्नी हेमा मालिनी

Monday, Nov 24, 2025-05:11 PM (IST)

बाॅलीवुड डेस्क :  बॉलीवुड से एक दुखद खबर सामने आई है। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का आज (24 नवंबर) 89 साल की उम्र में निधन हो गया। कुछ दिनों पहले उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस महीने की शुरुआत में उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और 10 नवंबर 2025 को उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। उनकी स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए सलमान खान, शाहरुख खान सहित कई सितारे उन्हें देखने अस्पताल पहुंचे थे। डिस्चार्ज होने के कुछ दिनों बाद धर्मेंद्र ने अपने जुहू स्थित घर में अंतिम सांस ली।

रोती नजर आई पत्नी हेमा मालिनी

बता दें कि, हीमैन का अंतिम संस्कार विले पार्ले पवन हंस श्मशान घाट में हुआ। पति धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार के बाद उनकी पत्नी हेमा मालिनी का पहला वीडियो सामने आया, जिसमें वे बेटी ईशा देओल संग गाड़ी में बैठी दिखाई दीं। वीडियो में हेमा मालिनी बेहद भावुक नजर आईं और रोते हुए मीडिया के सामने हाथ जोड़ती दिखाई दीं। धर्मेंद्र के निधन के बाद परिवार शोक में डूबा है, और सेलेब्स सहित फैंस लगातार श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

PunjabKesari


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News