सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी के बीच मोनालिसा के परिवार का बड़ा बयान-हमारी बेटी सुरक्षित, हमें इस विवाद की कोई जानकारी नहीं

Tuesday, Apr 01, 2025-11:58 AM (IST)

मुंबई. महाकुंभ से वायरल गर्ल मोनालिसा को काम दिलाने वाले मशहूर फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा को रेप के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, मोनालिसा का नाम भी इस विवाद में जुड़ गया है और कहा जा रहा है कि उनका रो-रोकर बुरा हाल है। इसी बीच मोनालिसा और उनके परिवार ने इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और बड़ा बयान जारी किया है।

मोनालिसा के परिवार ने दिया बयान
मोनालिसा के ताऊ, विजय भोंसले ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी बेटी पूरी तरह से सुरक्षित है और इस समय इंदौर में एक किराए के कमरे में रह रही है। मोनालिसा अपनी पढ़ाई और एक्टिंग की ट्रेनिंग पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। उन्होंने यह भी साफ किया कि उन्हें सनोज मिश्रा से जुड़े किसी भी विवाद के बारे में जानकारी नहीं थी।

PunjabKesari

 

विजय भोंसले ने यह भी कहा कि यदि उन्हें इस मामले के बारे में कोई जानकारी मिलती, तो वे तुरंत सरकार और मीडिया को सूचित करते। उन्होंने आगे बताया, "हमारी बेटी अपने पिता के साथ है और वह किसी भी तरह के खतरे से दूर है।" भोंसले ने यह भी स्पष्ट किया कि अब तक सनोज मिश्रा ने उनके परिवार के साथ किसी भी तरह की धोखाधड़ी नहीं की है।


दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सनोज मिश्रा पर एक युवती ने आरोप लगाया है कि उसे फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया गया और बाद में जबरन गर्भपात कराया गया। इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने जब उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी, तो पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

सनोज मिश्रा, जो कि कई फिल्मों के निर्देशक रहे हैं, अब गंभीर कानूनी समस्याओं में फंस चुके हैं। उनके खिलाफ लगाए गए आरोप ने फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News