रश्मिका मंदाना को डेट करने की खबरों के बीच बोले विजय देवरकोंडा- 35 साल का हो गया हूं, सिंगल नहीं हूं

Thursday, Jul 10, 2025-02:04 PM (IST)

मुंबई. साउथ स्टार विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। कई बार दोनों को एक साथ स्पॉट किया जा चुका है। हालांकि, अब तक उन्होंने अपने रिलेशनशिप की खबरों को कंफर्म नहीं किया है। इसी बीच अब पहली बार विजय देवरकोंडा ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है और अपना रिएक्शन दिया है।

मीडिया से बातचीत के दौरान विजय देवरकोंडा ने कहा, मैं 35 साल का हो गया हूं। मैं सिंगल नहीं हूं।

PunjabKesari

 

विजय ने आगे कहा, मुझे लगता है कि एक्टर होना थोड़ा अजीब होता है। एक तरफ आप चाहते हैं कि लोग आपके काम को देखें और उसकी तारीफ करें, लेकिन दूसरी तरफ आप चाहते हैं कि लोग आपकी निजी जिंदगी से दूर रहें और आपको अकेला छोड़ दें। मैं मजाक में कहा करता था कि काश मैं एक नकाब पहन सकता और मेरी जगह कोई और स्टार विजय देवरकोंडा बनकर लोगों के सामने आता और मैं बस शांति से एक्टिंग करता रहता। मैं एक्टिंग से प्यार करता हूं और उसी के लिए काम करता हूं।

हालांकि, बातचीत में विजय ने यह साफ नहीं किया कि वह किसे डेट कर रहे हैं। वहीं फैंस यही मान रहे हैं कि वह रश्मिका को ही डेट कर रहे हैं।


विजय देवरकोंडा के काम की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म किंगडम में नजर आएंगे। यह फिल्म जुलाई में रिलीज होगी। फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसमें एक्टर का दमदार अवतार देखने को मिला था। इसके लिए रश्मिका मंदाना ने भी उनकी काफी तारीफ की थी।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News