जींस और ब्लेजर में नव्या नवेली का बाॅसी लुक,240 करोड़ के मालिक संग अमिताभ बच्चन की नातिन ने दिए पोज
Thursday, Sep 11, 2025-01:29 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा पढ़ाई- लिखाई और टेक्नोलॉजी में बहुत दिलचस्पी रखती हैं। नव्या नवेली नंदा इन दिनों में ऐपल के हेडक्वार्टर में इवेंट अटैंड कर रही हैं।
इस दौरान उनके साथ सिंगर अरमान मलिक भी थे। यहां वो ऐपल के सीईओ टिम कुक से भी मिलीं, जिनकी नेटवर्थ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 2.4 बिलियन यानी 240 करोड़ है। चेहरे पर प्यारी- सी मुस्कान के साथ जींस और ब्लेजर पहनकर नव्या सबसे प्यारी नजर आईं।
नव्या के फॉर्मल लुक की बात करें तो वो हमेशा की तरह सिंपल और क्लासी नजर आ रही हैं। अमिताभ बच्चन की नातिन नारंगी रंग के ब्लेजर के नीच प्लेन वाइट कलर की टी शर्ट पहनी जिसकी राउंड नेकलाइन है। और, स्लीव्स शॉर्ट नजर आ रही हैं।
लुक को फॉर्मल टच देने के लिए नव्या ने टी शर्ट को जींस में टक इन किया। वो हाई वेस्ट जींस पहनी नजर आ रही हैं। जिसके डॉर्क ब्लू कलर पर वाइट शेड भी ऐड की गई है। क्लासी लुक लेने के लिए नव्या ने नारंगी रंग का ब्लेजर सिलेक्ट किया है।
वो हाथों में स्मॉर्ट वॉच पहनी दिख रही हैं, जिसका स्कावर डॉयल है। खुले बालों के साथ नव्या ने कानों में छोटे- छोटे इयररिंग्स पहने। इसके अलावा उन्होंने अपने अपने लुक में कोई और एलिमेंट ऐड नहीं किया और फिर भी छा गईं। नव्या की यही तस्वीरें अब इंटरनेट पर छा गई हैं। फैंस उनपर प्यार लुटा रहे हैं।