मौत की अफवाहों के बीच पहली बार पैपराजी के कैमरे में कैद हुईं काजल अग्रवाल, मुस्कुराते हुए दिए पोज
Thursday, Sep 11, 2025-01:04 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की सिंघम गर्ल काजल अग्रवाल बीते दिनों अपनी मौत की झूठी खबरों को लेकर खूब सुर्खियों में आईं। वहीं, जब काजल ने खुद अपनी मौत की खबर पढ़ी तो वो हैरान रह गईं। बाद में एक्ट्रेस ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज किया। वहीं, अब मौत की अफवाहों के बीच उन्हें पहली बार पब्लिक प्लेस पर स्पॉट किया गया, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट प खूब वायरल हो रही हैं।
मौत की अफवाहों के बीच काजल अग्रवाल को बीते बुधवार घर से बाहर स्पॉट किया गया, जहां वो पैपराजी के कैमरों में कैद हो गईं। उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में एक्ट्रेस ब्लैक कलर का टॉप और डेनिम जींस पहने कैजुअल लुक में दिखाई दे रही हैं और मुस्कुराते हुए पोज दे रही हैं।
मौत की अफवाहों का किया था खंडन?
दरअसल, सोशल मीडिया पर खबर उड़ी कि काजल अग्रवाल की रोड़ एक्सीडेंट में मौत हो गई। जब यह की अफवाह उड़ी थी तो एक्ट्रेस ने एक पोस्ट के जरिए इसे खारिज किया था। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था- "मुझे कुछ बेबुनियाद खबरें मिली हैं जिनमें दावा किया जा रहा है कि मेरा एक्सीडेंट हुआ था (और अब मैं इस दुनिया में नहीं हूं) और सच कहूं तो, यह काफी मजेदार है क्योंकि यह बिल्कुल झूठ है।"
काजल अग्रवाल ने आगे कहा था, "भगवान की कृपा से मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि मैं बिल्कुल ठीक हूं, सुरक्षित हूं और बहुत अच्छा कर रही हूं। मैं आपसे विनम्र निवेदन करती हूं कि ऐसी झूठी खबरों पर विश्वास न करें और न ही उन्हें प्रसारित करें। आइए अपनी एनर्जी पॉजीटिविटी और सच्चाई पर लगाएं। प्यार और आभार के साथ, काजल।"