मलायलम एक्ट्रेस नव्या नायर को बैग फूलों का गजरा रखना पड़ा भारी, ऑस्ट्रेलिया में लगा 1.14 लाख का जुर्माना

Monday, Sep 08, 2025-12:11 PM (IST)


मुंबई: मलयालम एक्ट्रेस नव्या नायर को लेकर एक खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के सख्त बायोसिक्योरिटी कानून का उल्लंघन करने की वजह से उनपर लाखों का जुर्माना ठोका गया है। दरअसल, एक्ट्रेस नव्या नायर मेलबर्न एयरपोर्ट पर हैंडबैग में फूलों गजरा लेकर पहुंची थीं। ऐसा करके उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सख्त बायोसिक्योरिटी कानून का उल्लंघन किया। ऐसे में उनपर करीब 1.14 लाख का जुर्माना ठोका गया है।जानकारी के अनुसार नव्या नायर विक्टोरिया मलयाली एसोसिएशन की तरफ से आयोजित ओणम सेलिब्रेशन में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया गई थीं। वहां पर एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया।

PunjabKesari


एक प्रोग्राम में इस घटना को याद करते हुए साउथ एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पिता ने जर्नी से पहले उनके लिए गजरा खरीदा था। उन्होंने इसे दो हिस्सों में बांट दिया था। एक कोच्चि-सिंगापुर ट्रिप के दौरान पहनने के लिए और दूसरा बाद में इस्तेमाल करने के लिए अपने हैंडबैग में रख लिया था।

View this post on Instagram

A post shared by Navya Nair (@navyanair143)

नव्या ने कथित तौर पर कहा, 'मैंने जो किया, वो कानून के खिलाफ था। ये एक गलती थी, जो मैंने अनजाने में की थी। हालांकि, ना जानना कोई बहाना नहीं है। 15 सेमी चमेली की माला ले जाने के लिए अधिकारियों ने मुझे 28 दिनों के अंदर 1,980 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 1.14 लाख रुपए) का जुर्माना भरने को कहा। गलती तो गलती है। हालांकि, ये जानबूझकर नहीं की गई थी।'

ऑस्ट्रेलिया के सख्त नियम
मालूम हो कि कीड़ों और बीमारियों को देश में आने से रोकने के लिए ऑस्ट्रेलिया दुनिया के कुछ सबसे कठोर बायोसिक्योरिटी नियमों को लागू करता है। और अनक्लियर्ड प्लांट मैटेरियल पर सख्त प्रतिबंध है।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News