ताउते तूफान: जलमग्न हुआ अमिताभ बच्चन का ऑफिस ''जनक'', पानी निकालने में जुटा स्टाफ
Tuesday, May 18, 2021-01:53 PM (IST)

मुंबई: एक तरफ जहां देश इस समय कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। वहीं दूसरी तरफ एक नई मुश्किल सामने आ गई है। ये नई मुश्किल का नाम है चक्रवात ताउते। अरब सागर से उठे इस चक्रवात ताउते का कहर गुजरात और महाराष्ट्र तक आ चुका है और इन राज्यों से लगातार आंधी और बाढ़ जैसे दृश्य सामने आ रहे हैं। सोमवार हुई तेज बारिश के बाद पूरा मुंबई जलमग्न हो गया है। इस मंजर को देख बाॅलीवुड स्टार्स भी लोगों को घर में रहने की अपील कर रहे हैं। इसी बीच खबर आई है कि महानायक अमिताभ बच्चन का दफ्तर जनक भी पानी से घिर गया है।
अमिताभ बच्चन के ऑफिस के पास ही उनका घर जलसा है और वह अपने सारे महत्वपूर्ण कार्यों को अपने दफ्तर में ही करते हैं। इस बात की जानकारी खुद बिग बी ने अपने ब्लॉग के जरिए दी है। दफ्तर के पानी से घिर जाने की जानकारी देते हुए अमिताभ बच्चन ने ये भी बताया कि इस दौरान उनके स्टाफ को कितनी मशक्कत करनी पड़ी और वो लोग पूरी तरह से भीग गए। उन्होंने ऑफिस के पास पानी भर जाने की बात बताते हुए लिखा-'मेरे दफ्तर जनक के चारों ओर पानी पानी हो गया। पानी को निकालने के लिए पूरे स्टाफ ने बहुत मेहनत की। इस दौरान वह पूरी तरह भीग गए थे, जिसके बाद मैंने अपनी टीशर्ट्स और अभिषेक की टीम पिंक पैंथर्स की टीम की टीशर्ट्स उन्हें पहनने के लिए दीं।'
उन्होंने आगे लिखा-'ताउते तूफान के बीच चारों तरफ भयंकर सन्नाटा पसरा हुआ है। पूरे दिन बारिश होती रही, पेड़ गिर गए हैं, चारों तरफ पानी बह रहा है और जनक में बाढ़ आ गई है। बारिश से बचने के लिए जो प्लास्टिक कवर तैयार किया गया था वह फट गया। बारिश के कारण स्टाफ के रहने के लिए बनाए गए शेट और शेल्टर उड़ गए, लेकिन लड़ाई की भावना बनी हुई है।'
जनक के स्टाफ की तारीफ करते हुए बिग बी ने लिखा-'विपरीत परिस्थितियों में भी स्टाफ बेहतर काम पर लगा हुआ है। उनकी वर्दी भीग गई है, कपड़ों से पानी टपक रहा है लेकिन वह अपने काम पर लगे हुए हैं। उन्हें बदलने के लिए कपड़े दिए गए हैं जो मैंने अपनी अलमारी से दिए हैं और अब वे गर्व से चेल्सी और जयपुर पिंक पैंथर समर्थकों के रूप में आगे बढ़ रहे हैं!!! टीशर्ट पहनकर कुछ तैर रहे है, कुछ उन्हें निचोड़ रहे हैं और इन सब के बीच कुछ बिन बुलाए मेहमान (बरसाती कीड़े) घर में घुस आए हैं, जिन्होंने यहां घर बनाने का फैसला किया है और परिवार से सदस्य इसके बीच में अत्यधिक सावधानी बरत रहे हैं।'
बता दें कि सोमवार को बिग बी ने तूफान के प्रभाव पर चिंता जताते हुए लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था-चक्रवाती तूफान ताउते का प्रभाव शुरू हो गया है। मुंबई में बारिश हो रही है। कृपया ख्याल रखें और सुरक्षित रहे। हमेशा की तरह प्रार्थना करें।