'कुक' की वजह से Salman Khan के जीजा Aayush sharma को आया 'हार्ट अटैक',बेचारे गरीब को नौकरी से निकाला
Saturday, Apr 26, 2025-03:22 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान के पति और एक्टर आयुष शर्मा एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। हाल ही में फराह खान ने अपने कुकिंग ब्लॉग के लिए सलमान खान के जीजा और बहन के घर पहुंची थीं जिसकी वीडियो यूट्यूब पर भी आ चुकी है। इस वीडियो में जहां फैंस को अर्पिता की किचन बेहद शानदार लगी। वहीं दूसरी तरफ आयुष के एक खुलासे ने सबके हैरान कर दिया। दरअसल, ब्लॉग में फराह अपने कुक दिलीप और आयुष शर्मा-अर्पिता खान के साथ नजर आ रही हैं।
इस दौरान फराह ने कपल से पूछा कि उनके घर में खाना कौन बनाता है तो इस पर आयुष ने शॉकिंग जवाब दिया। आयुष ने कहा 'मैंने अपने कुक से पूछा कि आप कितनी सैलरी लेते हैं? तब कुक ने मुझे जो बताया तो सच में मुझे हार्ट अटैक आ गया फिर मैंने सोचा कि जितनी सैलरी में कुक को दे रहा हूं। उससे कम खर्च में तो मैं रोजाना बाहर से खाना मंगवा सकता हूं।'
हालांकि व्लॉग में फिर अर्पिता कहती हैं कि फिलहाल अभी उनके घर पर खाना सलमान खान के घर से ही आता है क्योंकि उन्हें उनकी मां के हाथों का खाना काफी ज्यादा पसंद है। उनकी मां सलमा खान उन्हें खाना बनाकर भेजती हैं। इसी के साथ अर्पिता ने आगे बताया कि उनके घर के साथ-साथ सोहेल खान और अरबाज खान के घर भी खाना सलमान खान के घर से ही जाता है।
बता दें कि साल 2014 में सलमान खान की बहन अर्पिता ने आयुष शर्मा से शादी की थी। कपल के एक बेटा और एक बेटी के पेरेंट्स हैं। इन बच्चों का सलमान खान से काफी लगाव है।