4 साल पहले 31 करोड़ में खरीदा..कृति देती थी 10 लाख महीना...अब 83Cr में अमिताभ बच्चन ने बेचा अपार्टमेंट

Tuesday, Jan 21, 2025-11:58 AM (IST)

मुंबई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने हाल ही में मुंबई के ओशिवारा में स्थित अपने आलीशान अपार्टमेंट को बेचा है। बिग बी ने 83 करोड़ में इस अपार्टमेंट को बेचा है। उन्होंने लगभग चार साल पहले अप्रैल 2021 में यही प्रॉपर्टी 31 करोड़ में खरीदी थी।स्क्वायर यार्ड्स के अनुसार, डुप्लेक्स अपार्टमेंट ओशिवारा में अपस्केल रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट 'द अटलांटिस' क्रिस्टल ग्रुप में स्थित है।

PunjabKesari

Amitabh Bachchan ने अप्रैल 2021 में 31 करोड़ में संपत्ति खरीदी थी। जनवरी में मेगास्टार ने यही संपत्ति 83 करोड़ में बेच दी थी जिससे उन्हें 168 प्रतिशत का भारी मुनाफा हुआ था। इस बिक्री लेनदेन पर 4.98 करोड़ का स्टाम्प शुल्क और 30,000  की रजिस्ट्रेशन फीस लगी।

PunjabKesari

27वीं और 28वीं मंजिल पर है अपार्टमेंट

यह आलीशान डुप्लेक्स अपार्टमेंट कथित तौर पर 5,704 वर्ग फीट के बिल्ड-अप एरिया और 5,185.62 वर्ग फीट के कारपेट एरिया में फैला हुआ है। यह 27वीं और 28वीं मंजिल पर स्थित है। इसमें एक बड़ा-सा टैरेस और छह कार पार्किंग स्पेस है। 

PunjabKesari
 

कृति देती थी 10 लाख महीना किराया 

गौरतलब है कि यह वही प्रॉपर्टी है जिसे बिग बी ने नवंबर 2021 में कृति सेनन को दो साल के लिए लीज पर दिया था। एक्ट्रेस ने इसके लिए 10 लाख प्रति महीने किराया और 60 लाख जमा कराए थे।


साल 2024 में अमिताभ और अभिषेक बच्चन ने ओबेरॉय रियल्टी की प्रीमियम रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट 'इटरनिया' में 10 अपार्टमेंट खरीदे, जो शहर के बीच मुलुंड में स्थित है। कथित तौर पर बच्चन परिवार ने रियल एस्टेट में 100 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News