पत्नी जया के बर्थडे पर अमिताभ बच्चन का खास पोस्ट, बधाई देने पर फैंस को दिया धन्यवाद

Wednesday, Apr 09, 2025-05:42 PM (IST)

मुंबई. ‘गुड्डी', ‘पिया का घर', ‘कभी खुशी कभी गम...', और ‘रॉकी   और रानी की प्रेम कहानी' जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए मशहूर जया बच्चन आज 77 साल की हो गईं हैं। इस मौके पर उन्हें फैंस और करीबियों की खूब शुभकामनाएं मिल रही हैं। वहीं, अमिताभ बच्चन ने भी इस मौके पर पत्नी जया को जन्मदिन की बधाई दी और उनके लिए अपना प्यार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने जया को बर्थडे विश करने वालों का भी आभार जताया।

 

अमिताभ बच्चन ने अपने ‘एक्स' अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर लिखा- ‘‘जया को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने वाले सभी लोगों को मेरा आभार और प्यार... हर एक को जवाब देना असंभव होगा, इसलिए यहां यह टिप्पणी है...।''

 


वहीं, उनकी नातिन एवं उद्यमी नव्या नवेली नंदा ने जया बच्चन के साथ अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक नानी।' 


बता दें, ‘जंजीर', ‘अभिमान', ‘शोले', ‘चुपके-चुपके', ‘मिली' और ‘सिलसिला' जैसी लोकप्रिय फिल्मों में साथ-साथ काम कर चुके जया और अमिताभ बच्चन ने 1973 में शादी की थी। दोनों के दो बच्चे हैं -  श्वेता बच्चन नंदा और अभिषेक बच्चन।  

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News