अमिताभ बच्चन ने मुंबई में बेचे अपने दो पुराने फ्लैट, करोड़ों में हुई डील
Thursday, Nov 06, 2025-11:26 AM (IST)
मुंबई. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन यूं तो अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार वे अलग वजह को लेकर खबरों में हैं। दरअसल, अमिताभ बच्चन ने हाल ही में मुंबई के गोरेगांव इलाके में अपनी दो शानदार प्रॉपर्टी बेची हैं, जिससे उन्होंने करोड़ों का लाभ कमाया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन के ये दोनों अपार्टमेंट एक लग्जरी रेजिडेंशियल टावर की 47वीं मंजिल पर स्थित हैं, जो करीब 3,640 वर्ग फुट में फैले हुए हैं और इन्हें एक्टर ने कुल 12 करोड़ रुपए में बेचा है। हर अपार्टमेंट 6-6 करोड़ रुपए में रजिस्टर्ड हुआ है और इस डील पर 60 लाख रुपए का स्टाम्प चार्ज भी लगा था।

रियल एस्टेट एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म CRE Matrix के दस्तावेजों के अनुसार, अमिताभ बच्चन ने ये दोनों फ्लैट्स अलग-अलग समय पर अलग-अलग बायर्स को बेचे हैं।
बता दें, अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री के सबसे अमीर स्टार्स की लिस्ट में से एक हैं। मुंबई में उनके पास 5 शानदार आलीशान महल हैं, जिनके नाम जलसा, प्रतीक्षा, जनक, वत्स है और जलसा के पीछे की उनकी एक और प्रॉपर्टी है। जलसा के घर बिग बी अपने परिवार के साथ रहते हैं, जबकि प्रतीक्षा उनका पहला घर था।
