कजिन की वेडिंग में छाए ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन, आराध्या के ट्रेडिशनल लुक ने भी लूटी महफिल
Monday, Mar 31, 2025-01:03 PM (IST)

मुंबई: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल में से एक हैं। लंबे समय से ऐसी अफवाहें है कि कपल के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कपल अलगाव और तलाक की अफवाहों की वजह से बीते एक साल से सुर्खियां बटोर रहे हैं हालांकि दोनों कई बार साथ स्पाॅट होकर बिना कहे ही इन खबरों को झूठा साबित कर रहे हैं। अब एक बार फिर जूनियर बच्चन फैमिली की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं जो इस समय चर्चा में हैं।
दरअसल,ऐश्वर्या अभिषेक को हाल ही में पुणे में देखा गया। दोनों एक फैमिली वेडिंग फंक्शन अटेंड करने वहां साथ में पहुंचे थे। उनके साथ उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी नजर आईं। इस वेडिंग सेरेमनी से उनकी फोटोज और वीडियो वायरल हो रहे हैं। पहले जो फोटोज आईं उनमें ऐश्वर्या और अभिषेक एक-दूसरे के नजदीक खड़े हैं। कैमरे में देखकर स्माइल भी कर रहे हैं। तस्वीरों में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन परिवार के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। अभिषेक ने गुलाबी रंग की हुडी पहनी है। ऐश्वर्या ब्लैक कलर के आउटफिट में हैं। आराध्या व्हाइट टॉप-जींस में हैं और अपने चचेरे भाइयों के साथ फर्श पर बैठी हुई हैं।
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या के साथ पुणे में श्लोका शेट्टी के भाई की शादी में अपने लुक को लेकर खूब लाइमलाइट में रहे। कपल की दूल्हा-दुल्हन के साथ पोज देते फोटोज वायरल हो रही है। शादी में ऐश्वर्या ने लाइम कलर की बेहद खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई थी। उन्होंने अपने बाल खुले रखे थे और मिनिमल मेकअप से लुक पूरा किया।
आराध्या बच्चन आइवरी कलर की अनारकली ड्रेस पहने दिखीं। वहींअभिषेक बच्चन पिंक कलर की शेरवानी में नजर आए। वहीं एक तस्वीर में तीनों साथ में बात करते नजर आ रहे हैं।
शादी की एक और तस्वीर में ऐश्वर्या एक मेहमान के साथ सेल्फी लेती हुई नजर आ रही हैं। रानी पिंक रंग की ट्रेडिशनल ड्रेस में ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत लग रही हैं उन्होंने मांग टीका लगाया है और बाल खुले रखे हैं।
गौरतल है कि पिछले साल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाह सोशल मीडिया पर फैली थी। अनंत अंबानी की शादी में मीडिया के सामने अलग-अलग पोज देने के बाद अटकलें और बढ़ गईं हालांकि, बाद में वे अंदर एक साथ नजर आए। इस कपल को धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन में आराध्या के लिए चीयर करते हुए भी साथ देखा गया था।