''अभिषेक बच्चन बेवजह नेपोटिज़्म के शिकार हो गए'' Nepotism के मुद्दे पर पहली बार बेटे के सपोर्ट में दिल खोलकर बोले Amitabh Bachchan
Wednesday, Mar 05, 2025-04:16 PM (IST)

मुंबई: नेपोटिज्म यानि भाई-भतीजावाद को लेकर बी-टाउन में बहस लंबे समय से चल रही है। कई फिल्म स्टार्स पर नेपोटिज्म का धब्बा लगा और कई अपने दम पर इससे बाहर आने में सफल रहे। इस लिस्ट में अभिषेक बच्चन का नाम भी शामिल है।
इस मुद्दे पर अभिषेक कई बार खुलकर कह चुके हैं कि उनके काम में कभी भी पिता अमिताभ की तरफ से किसी तरह की कोई मदद नहीं मिली है। वहीं अब पहली बार इस मुद्दे पर खुद बिग बी यानि अमिताभ बच्चन ने चुप्पी तोड़ी है। अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट कर अभिषेक की तारीफ में कुछ शब्द कहे हैं।
I feel the same .. and not just because I am his Father https://t.co/PvJXne1eew
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 4, 2025
अमिताभ बच्चन ने एक फिल्मी साइट के x (ट्विटर) पर किए पोस्ट को रीट्वीट किया है। उस पोस्ट में लिखा है- 'अभिषेक बच्चन बेवजह नेपोटिज़्म नेगेटिविटी के शिकार हो गए जबकि उनकी फिल्मोग्राफी पर नजर डालें तो उनमें अच्छी फिल्मों की संख्या बहुत अधिक है।' अब इसी पोस्ट पर अमिताभ ने दिल छू जाने वाली बातें लिखीं। उन्होंने लिखा- 'मैं भी ऐसा ही फील करता हूं और सिर्फ इसलिए नहीं कि मैं उनका पिता हूं।'
इस पोस्ट पर यूजर ने कमेंट कर लिखा- 'आप अपने आप में एक लेजेंड हैं। आपके पिता अत्यंत शालीन कवि थे, फिर भी दुनिया उन्हें अमिताभ के पिता के रूप में जानती थी। आपका बेटा, कला और टैलेंट का खजाना है, फिर भी वो अमिताभ का बेटा ही कहलाता है। ये आपके नाम का वजन है, जहां महानता विनम्रतापूर्वक आपकी विरासत के आगे झुकती है।'
गौरतबल है कि अभिषेक बच्चन अपने इंटरव्यू में खुलकर इस बारे में बातें कर चुके हैं। उन्होंने एक बार कहा था- 'सच्चाई ये है कि उन्होंने (अमिताभ) मेरे लिए कभी कोई फिल्म नहीं बनाई। इसके उलट मैंने उनके लिए फिल्म पा फिल्म प्रड्यूस की। कहने का मतलब है कि उन्होंने कभी मेरी मदद नहीं की।' उन्होंने ये भी कहा था, 'लोगों को समझना चाहिए कि यह एक धंधा है। पहली फिल्म के बाद अगर उन्हें आपमें कुछ नहीं दिखता है या फिल्म नंबर्स नहीं बटोर पाती है तो आपको अगला जॉब नहीं मिलने वाला। यह जिंदगी की कड़वी सच्चाई है।'
अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वह जल्द ही कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा की फिल्म 'बी हैप्पी' में नजर आएंगे जिसका ट्रेलर ऑडियंस के सामने आ चुका है।इस फिल्म की कहानी पिता और बेटी के इक्वेशन पर आधारित है।