जयपुर पिंक पैंथर्स के सहायक प्रबंधक वेदांत देवाडिगा के निधन पर अमिताभ बच्चन का भावुक पोस्ट-उनकी स्मृति को सम्मान..
Friday, Oct 24, 2025-11:32 AM (IST)
मुंबई. प्रो कबड्डी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स के सहायक प्रबंधक वेदांत देवाडिगा का निधन हो गया है, जिसकी खबर सुन उनके फॉलोवर्स का दिल टूट गया है। इसी बीच बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर अमिताभ बच्चन ने भी वेदांत देवाडिगा के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
अमिताभ ने अपने एक्स हैंडल पर वेदांत के निधन पर दुख जाहिर कर लिखा, 'इस दुखद घटना के बावजूद, टीम ने वेदांत की याद में अगला मैच खेलने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने वेदांत को सम्मान देने के लिए खेला और एक युवा खिलाड़ी ने अपने हेड बैंड पर वेदांत का नाम लिखकर उनकी स्मृति को सम्मान दिया। अमिताभ ने टीम के इस जज्बे की सराहना की और उनके लिए शुभकामनाएं दीं।'
T 5541 - the Team JPP , we lost our asst Magr in a sudden tragic passing .. the team was given an option by us to not play and give walkover as a gesture for the departed ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 23, 2025
But team Played in honour .. wearing his head band name in remembrance ..
humans pass away .. not… pic.twitter.com/Uh09MSYVnl
अमिताभ बच्चन का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी देते नजर आ रहे हैं।
वर्कफ्रंट पर अमिताभ बच्चन
काम की बात करें तो अमिताभ बच्चन जल्द ही रिलीज होने जा रही फिल्म '120 बहादुर' में अपनी आवाज देंगे, जो 1962 के भारत-चीन युद्ध की सच्ची घटनाओं पर आधारित है। यह खुलासा 'कौन बनेगा करोड़पति' के एक एपिसोड में हुआ, जिसमें फरहान अख्तर और जावेद अख्तर भी नजर आए। बहरहाल, अमिताभ लोकप्रिय क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) को होस्ट करते नजर आ रहे हैं।
