अवॉर्ड शो में पत्नी ऐश्वर्या को याद कर इमोशनल हुए अभिषेक बच्चन, कहा-तुम्हारे त्याग की वजह से ही मैं यहां खड़ा हूं
Thursday, Oct 16, 2025-04:42 PM (IST)

मुंबई. एक्टर अभिषेक बच्चन पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। कहा जा रहा है कि उनके और उनकी बीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा। जब फैंस अभिषेक को बीवी और बेटी के अलावा उनकी सारी फैमिली के साथ देखते हैं तो उनके मन में कई सवाल पनपने लगते हैं। वहीं, हाल ही में एक्टर ने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के दौरान ऐश्वर्या और बेटी आराध्या को लेकर जो कहा, उसे देख सभी ट्रोलर्स की बोलती बंद हो गई और फैंस खुशी से झूम उठे। तो आइए देखते हैं क्या है इस वीडियो में...
भले ही फिल्मफेयर अवॉर्ड फंक्शन में अभिषेक बच्चन के साथ ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या वहां मौजूद नहीं थी, लेकिन एक्टर स्टेज पर अवॉर्ड लेने के बाद अपनी बीवी और बेटी को याद करते नजर आए और उन्होंने दोनों के नाम इमोशनल स्पीच दी।
सामने आए वीडियो में देखाा जा सकता है कि जब अभिषेक बच्चन को फिल्मफेयर अवॉर्ड शो में बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया तो वह इमोशनल हो गए। उन्होंने स्टेज पर जाते ही अपनी पत्नी ऐश्वर्या और बेटी आराध्या को याद किया और कहा कि यह तुम दोनों को डेडिकेट है।
अभिषेक अपनी स्पीच में आगे ऐश्वर्या के लिए कहते हैं कि 'ऐश्वर्या तुम्हारे त्याग की वजह से ही मैं यहां खड़ा हूं। फिल्म पिता और बच्ची पर आधारित है इसलिए मैं अपने पिता अमिताभ बच्चन और बेटी आराध्या को भी डेडिकेट करना चाहता हूं।'
जैसे ही अभिषेक बच्चन का ये स्पीच वीडियो वायरल हुआ तो फैंस के कलेजे में भी ठंड पड़ गई कि वह अभी भी अपनी पत्नी और बेटी को पूरा प्यार और उनकी रिस्पेक्ट करते हैं। फैंस को यह भी यकीन हो गया कि अभी भी ऐश्वर्या-अभिषेक साथ हैं, अलग नही हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- फाइनली ऐश्वर्या का नाम तो लिया। ऐसे ही इस वीडियो पर कई फैंस ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी।