''महाभारत'' के ''कर्ण'' उर्फ पंकज धीर के निधन से टूटे ''दुर्योधन'', एक्टर को याद कर बोले- मेरे पास शब्द कम हैं
Friday, Oct 17, 2025-04:47 PM (IST)

मुंबई. 'महाभारत' में 'कर्ण' का रोल निभाने वाले दिग्गज एक्टर पंकज धीर अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका 15 अक्टूबर को 68 साल की उम्र में निधन हो गया, जिससे फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा। वहीं, एक्टर के करीबी दोस्त और फैंस भी उनके निधन की खबर से बुरी तरह टूट गए। पंकज के निधन के दो दिन बाद अब महाभारत में दुर्योधन का किरदार निभाने वाले पुनीत इस्सर ने अपना दुख व्यक्त किया है और पंकज के सात अपनी यादों को ताजा किया है।
हाल ही में मीडिया के साथ बातचीत में पुनीत इस्सर ने कहा, "पंकज सिर्फ मेरे महाभारत में भाई नहीं थे, बल्कि ऑफ स्क्रीन भी थे। हम दोनों के पापा दोस्त थे और हमारा परिवार बहुत ही अच्छे से एक-दूसरे को जानता था। उन्हें कुछ सालों पहले कैंसर हुआ था, लेकिन एक बार वह ठीक हो गया था, लेकिन दुर्भाग्य से वो वापस आ गया और तब से ही उनका ट्रीटमेंट चल रहा था। आज मैंने अपने भाई को खो दिया है"।
पुनीत ने कहा, "हम दोनों की दोस्ती महाभारत में एक-दूसरे के साथ काम करते हुए गहरी हुई थी। वह मुझे प्यार से 'पुनीटोस' बुलाते थे और मैं उन्हें 'पिंक्स' बोलता था। दो दिन पहले ही हम उनसे उनके घर पर मिले थे। मैं सच में पूरी तरह से शॉक्ड हूं और मेरे पास शब्दों की कमी हो चुकी है। हम दोनों ने साथ में जो एक दशक तक अच्छा समय बिताया है, उसके बारे में मैं कहां से शुरू करू मुझे नहीं पता। उनके बेटे निकितन धीर मेरे सामने ही बड़े हुए हैं"।
बता दें, पंकज धीर ने टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में कई प्रोजेक्ट्स में काम किया। उन्हें असली पहचान 1988 में आई बीआर चोपड़ा की महाभारत से मिली। इस शो में उन्होंने कर्ण का रोल निभाया, जिसे उन्होंने बड़ी संजीदगी और निखर के साथ प्रस्तुत किया। एक इंटरव्यू में पंकज ने बताया था कि शुरुआत में उन्होंने अर्जुन का रोल पाने के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन मेकर्स की वजह से कर्ण का रोल उन्हें मिला।
इसके अलावा पंकज ने चंद्रकांता, द ग्रेट मराठा जैसे कई माइथोलॉजिकल शो में काम किया। फिल्मों में उन्होंने सोल्जर, बादशाह, सड़क जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया।