कैंसर से जूझ रही हिना खान ने बढ़ाई भारत की शोभा: बनीं कोरिया की ''टूरिज्म एंबेसडर'',तस्वीरें शेयर कर जताई खुशी
Thursday, May 15, 2025-01:46 PM (IST)

मुंबई: कैंसर से जूझ रही हिना खान अपनी लाइफ को दिल खोलकर जी रही हैं। हिना खान हाल ही में बाॅयफ्रेंड राॅकी जयसवाल संग कोरिया घूमने के लिए गई थीं। हिना ने फैंस को एक खुशखबरी दी है। उन्होंने बताया है कि वो कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर बन गई हैं। ये देश के लिए गर्व की बात है। हिना ने ये जानकारी देते हुए लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है।
हिना ब्लू कलर के आउटफिट में बहुत प्यारी लग रही थीं। कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर बन कर हिना काफी खुश थी जिसकी झलक तस्वीरों में साफ झलक रही थी।
हिना ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा-'कोरिया टूरिज्म ब्रांड एंबेसडर बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं! कोरिया की सुंदरता, संस्कृति और गर्मजोशी को बढ़ावा देने के लिए उत्साहित हूं। इस खूबसूरत देश की जर्नी के पिछले कुछ दिनों में मेरे अनुभव को एक शब्द में बयां नहीं किया जा सकता।'
हिना ने आगे लिखा-'प्राचीन महलों से लेकर जीवंत सड़कों तक, कोरिया का जादू तलाशने का इंतज़ार कर रही हूं। कोरिया के अद्भुत नज़ारे, टेस्टी खाना और अविश्वसनीय संस्कृति को सभी को दिखाने के लिए इंतजार नहीं कर सकती। इस सम्मान के लिए श्री एंड्रयू जेएच किम को शुक्रिया।'
बता दें हिना खान ब्रेस्ट कैंसर स्टेज 3 से जूझ रही हैं। वो अपनी बीमारी से लड़ने की जर्नी के बारे में फैंस को अपडेट देती रहती हैं।