अमोल पालेकर ने की बोमन ईरानी की ''द मेहता बॉयज'' की तारीफ, कहा-दिल को छू लेने वाली फिल्म बनाई है

Sunday, Feb 23, 2025-02:39 PM (IST)

मुंबई. एक्टर बोमन ईरानी की बतौर निर्देशक पहली फिल्म 'द मेहता बॉयज' को दर्शकों और आलोचकों की खूब प्रशंसा मिल रही है। इसके अलावा इंडस्ट्री से भी कई सेलेब्स बोमन की फिल्म की सराहना कर चुके हैं। इसी कड़ी में अब हाल ही में अमोल पालेकर ने भी 'द मेहता बॉयज' की प्रशंसा की है।

PunjabKesari

 

अमोल पालेकर ने कहा, ''अच्छी चीजें बन रही हैं। हिंदी फिल्मों की बात करें तो, मैंने हाल ही में बोमन ईरानी की बनाई गई एक खूबसूरत फिल्म, द मेहता बॉयज देखी। बहुत प्यारी फिल्म, बहुत सरल। जिस तरह की फिल्में पहले भी बनी हैं, यह फिल्म भी बिल्कुल उसी अंदाज में है। बोमन ईरानी ने दिल को छू लेने वाली फिल्म बनाई है और लोगों को यह वाकई पसंद आ रही है। मुझे लगता है कि हम दर्शकों को जो देते हैं, उसमें कभी-कभी कमी रह जाती है। हम उन्हें विविधता नहीं दे पाते, यही वजह है कि हम मान लेते हैं कि सिर्फ एक तरह की फिल्म ही चलती है।''

PunjabKesari

 

 

बता दें, द मेहता बॉयज़ में बोमन ईरानी, ​​अविनाश तिवारी और श्रेया चौधरी हैं और इसे बोमन ईरानी और ऑस्कर विजेता लेखक एलेक्स डिनेलारिस ने मिलकर लिखा है। इसका निर्माण ईरानी मूवीटोन और चॉकबोर्ड एंटरटेनमेंट ने किया है। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News