ये है सबसे पहले 100 करोड़ कमाने वाली बॉलीवुड फिल्म, तोड़ा था ''शोले'' का रिकॉर्ड
Tuesday, Feb 11, 2025-01:41 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_13_37_551758776mithun.jpg)
बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड में 100 करोड़ क्लब की शुरुआत 2000 के दशक के आखिरी वर्षों में हुई थी, जब फिल्में जैसे 'गजनी' और '3 इडियट्स' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया। हालांकि, कुछ भारतीय फिल्मों ने विदेशी कलेक्शन को भी जोड़कर यह आंकड़ा पार किया था। दिलचस्प बात यह है कि ऐसा करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म 80 के दशक में रिलीज हुई थी।
वो फिल्म थी 'डिस्को डांसर', जो पहली भारतीय फिल्म थी जिसने दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये कमाए। बब्बर सुभाष द्वारा निर्देशित इस म्यूजिकल ब्लॉकबस्टर में मिथुन चक्रवर्ती ने अनिल उर्फ जिमी का रोल किया था, जो एक स्ट्रीट सिंगर से डिस्को स्टार बन जाता है।
'डिस्को डांसर' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी, इस फिल्म ने 6 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था। लेकिन विदेश में यह फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई, खासकर सोवियत संघ (अब रूस) में। 1984 में रूस में रिलीज़ होने पर, 'डिस्को डांसर' ने करीब 60 मिलियन रूबल (लगभग 94.28 करोड़ रुपये) की कमाई की थी, और इस दौरान फिल्म के 12 करोड़ टिकट बिके थे। इसके बाद, फिल्म की कुल कमाई 100.68 करोड़ रुपये हो गई थी।
1984 तक, सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म 'शोले' थी, जिसने दुनिया भर में 30 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं 'डिस्को डांसर' ने इससे तीन गुना ज्यादा कमाई की और एक दशक तक इस रिकॉर्ड को बनाए रखा। बाद में 'हम आपके हैं कौन' ने यह रिकॉर्ड तोड़ा।
इस फिल्म के साथ ही मिथुन चक्रवर्ती 100 करोड़ रुपये की हिट देने वाले पहले भारतीय अभिनेता बन गए थे। उस वक्त अमिताभ बच्चन भी यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए थे, और तीनों खान (शाहरुख, सलमान, आमिर) भी अगले एक दशक तक ऐसा नहीं कर पाए थे।
'डिस्को डांसर' में राजेश खन्ना, किम यशपाल और ओम पुरी भी थे, लेकिन फिल्म का असली स्टार मिथुन चक्रवर्ती और संगीतकार बप्पी लाहिरी थे। बप्पी लाहिरी की डिस्को धुनों ने इस फिल्म को पूरी दुनिया में मशहूर किया था।
यह फिल्म एक 'स्लीपर हिट' थी, क्योंकि मिथुन उस समय बड़े स्टार नहीं थे, राजेश खन्ना का स्टारडम फीका पड़ चुका था और किम भी एक न्यूकमर थीं। फिर भी, 'डिस्को डांसर' ने बॉलीवुड में अपनी शानदार छाप छोड़ी थी।