डांसिंग डीजे राहिल मेहता ने मंगेतर संग रचाई शादी, सुर्ख लाल जोड़े में खूबसूरत दुल्हन बनीं मोक्षा पटेल
Monday, Feb 10, 2025-11:43 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_11_43_038765208we34.jpg)
मुंबई: राहिल मेहता जो डांसिंग डीजे के नाम से मशहूर हैं अब शादी के बंधन में बंध गए हैं। राहिल मेहता ने हाल ही में अपनी मंगतेर मोक्षा पटेल से शादी कर ली। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाईं हुईं हैं।
लुक की बात करें को मोक्षा लाल जोड़े में खूबसूरत दुल्हन बनीं। मोक्षा का गोल्डन वर्क से सजा रेड लहंगा बेहद शानदार लग रहा था। उनके ब्राइडल ज्वेल्स और टाइड-अप हेयरस्टाइल ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए। दुल्हन का न्यूड-टोंड मेकअप बेहद खूबसूरत लग रहा था। वहीं दुल्हा राजा ने भी रेड शेरवानी पेयर की थी जिसमें वह काफी हैंडमस लग रहे थे।
राहिल मेहता ने अपनी वर्सेटाइल स्किल्स से अपने फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है। शाहरुख खान के "कुछ कुछ होता है" से लेकर सलमान खान के "ओ ओ जाने जाना" तक राहिल ने इन मशहूर गानों को मॉडर्न टेक्निक्स के साथ नया अंदाज दिया।
एक इंटरव्यू में राहिल मेहता ने अपनी इंस्टाग्राम बायो के बारे में बात की, जिसमें उन्हें "डांसिंग डीजे" के रूप में पेश किया गया है। राहिल ने बताया कि जब वह सिर्फ 4 साल के थे, तब से उन्होंने डांसिंग शुरू कर दी थी और 2014 में उन्होंने डीजेइंग की दुनिया में कदम रखा।