आम्रपाली दुबे ने बताई अपने रिश्तों की सच्चाई और शादी से जुड़ी सोच

Thursday, Oct 02, 2025-12:51 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने हाल ही में अपने करियर और निजी जीवन को लेकर कई अहम बातें शेयर की हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने करियर के चलते शादी का फैसला टाल दिया था, जिस पर अब उन्हें पछतावा भी होता है। साथ ही उन्होंने अपने पुराने रिश्ते और शादी को लेकर भी खुलकर बातचीत की।

करियर के चलते अधूरी रह गई थी लव स्टोरी
सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में आम्रपाली ने बताया कि लगभग पांच साल पहले वह एक रिश्ते में थीं। उनका एक्स बॉयफ्रेंड टीवी इंडस्ट्री से जुड़ा एक टेक्निशियन था। दोनों की सगाई भी हो चुकी थी, लेकिन करियर के कारण शादी नहीं हो सकी। आम्रपाली ने कहा:“वह इंसान अच्छा था और आज अपनी शादीशुदा जिंदगी खुशी से बिता रहा है। उस वक्त मैं अपने करियर को लेकर इतनी व्यस्त थी कि शादी के फैसले को आगे बढ़ा नहीं सकी। आज पछतावा होता है कि क्यों नहीं शादी कर ली।”उन्होंने यह भी साफ किया कि उनका एक्स कोई अभिनेता नहीं था, बल्कि तकनीकी क्षेत्र से जुड़ा था।

परिवार के प्रति जिम्मेदारी और शादी को लेकर सोच
आम्रपाली ने अपने पेरेंट्स के प्रति गहरा लगाव भी जाहिर किया। उन्होंने बताया कि उन्हें शादी के बाद दूसरे के घर जाने का विचार पसंद नहीं है। उनका कहना था कि वे अपने माता-पिता को अकेला नहीं छोड़ना चाहतीं और उन्हें चिंता होती है कि शादी के बाद उनकी देखभाल कौन करेगा।

आम्रपाली दुबे इस भोजपुरी एक्टर से खाती हैं खौफ, सामने देखते ही हो जाती है  एक्ट्रेस की ऐसी हालत

निरहुआ संग रिश्ता सिर्फ दोस्ती का है
हालांकि अक्सर आम्रपाली दुबे और भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ के बीच अफवाहें चलती रहती हैं, इस बारे में भी आम्रपाली ने खुलकर बात की। उन्होंने कहा: “निरहुआ मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। वह शादीशुदा हैं और अपने परिवार से बेहद प्यार करते हैं। हमारा रिश्ता सिर्फ दोस्ती का है। अगर मैं कभी शादी करूंगी, तो पूरे सम्मान और खुलकर करूंगी।” निरहुआ ने भी पहले साफ किया था कि उन्होंने आम्रपाली से गुपचुप शादी नहीं की है। दोनों की जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री में बेहद पसंद की जाती है और वे अक्सर साथ काम करते हैं।

सोशल मीडिया और अफवाहों से दूरी
आम्रपाली ने यह भी बताया कि अफवाहों के चलते दोनों ने सोशल मीडिया पर साथ में तस्वीरें पोस्ट करना कम कर दिया है। वे चाहते हैं कि उनकी दोस्ती और प्रोफेशनल रिलेशनशिप को समझदारी से लिया जाए।


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News