Kalki 2898 AD Sequel: 20 दिन की शूटिंग के बाद दीपिका पादुकोण ने खेला था फीस का खेल! सोचा था कोई नहीं कर सकेगा रिप्लेस
Wednesday, Sep 24, 2025-10:53 AM (IST)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस समय अपनी प्रोफैशनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। इस साल दीपिका को दो बड़ी फिल्मों से हाथ धोना पड़ा। संदीप रेड्डी वांगा की 'स्पिरिट' के बाद उन्हें प्रभास की 'कल्कि 2' से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।इसके बाद दीपिका ने एक पोस्ट किया और बताया कि वो शाहरुख खान के साथ 'किंग' की शूटिंग कर रही हैं। अब इन तमाम खबरों के बीच एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें दावा किया जा रहा है कि 'कल्कि 2898 एडी' के सीक्वल की शूटिंग शुरू कर दी थी।

जी हां, एक न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार दीपिका पादुकोण ने 2024 में 'कल्कि 2898 एडी' के सीक्वल के कुछ हिस्सों की शूटिंग कर ली थी। बताया जा रहा है कि उन्होंने करीब 20 दिनों तक शूटिंग की थी हालांकि, ये शूटिंग पहले पार्ट की शूटिंग के दौरान ही की गई थी।

दीपिका को लगा था उन्हें कोई नहीं कर सकता रिप्लेस!
एक सूत्र ने कहा कि दीपिका ने अपनी फीस में 25 फीसदी बढ़ोतरी की मांग के कारण फिल्म छोड़ी। उन्हें लग रहा था कि कोई उनकी जगह नहीं ले सकता। वो सीक्वल और उनके लिए बनाए गए दमदार कैरेक्टर से पूरी तरह वाकिफ थीं। सूत्र ने कहा-'दरअसल, उन्होंने पहले पार्ट की शूटिंग के दौरान ही दूसरे पार्ट की लगभग 20 दिन की शूटिंग पूरी कर ली थी।' निर्देशक नाग अश्विन ने कई इंटरव्यू में इसकी पुष्टि की है। रिपोर्ट के अनुसार फिल्म की अगली शूटिंग का शेड्यूल आपसी सहमति से तय किया जाना था इसलिए डेट्स के टकराव का दावा सही नहीं है।
