सुपरस्टार नागार्जुन ने बताया बहू शोभिता के साथ अपना अनोखा रिश्ता

Saturday, Sep 27, 2025-12:05 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता नागा चैतन्य ने अपनी पर्सनल लाइफ में एक बड़ा नया कदम उठाया है। पहली शादी के टूटने के बाद, उन्होंने पिछले साल दिसंबर में मशहूर एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से शादी की है। अब इस जोड़ी के रिश्ते को लेकर अभिनेता के पिता और साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन ने भी अपनी राय जाहिर की है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि वे अपनी बहू शोभिता को बेटी की तरह मानते हैं और उनके साथ उनका रिश्ता बेहद खास है।

नागार्जुन ने बताया बहू संग कैसा है उनका रिश्ता
हाल ही में एक बातचीत में नागार्जुन ने बताया कि शोभिता और उनका बॉन्ड बहुत गहरा और खूबसूरत है। दोनों किताबों और म्यूजिक जैसे विषयों पर बातें करते हैं। नागार्जुन ने यह भी साझा किया कि शोभिता फिलहाल उनके घर में गार्डन बनाने की योजना पर काम कर रही हैं, जो कि नागार्जुन को भी पसंद है। उन्होंने कहा, "हमारे घर में अब दो बेटियां हैं - जैनब (अखिल की पत्नी) और शोभिता।"

कैसे शुरू हुई थी नागा और शोभिता की दोस्ती?
नागार्जुन ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने पहली बार 'गुडाचारी' फिल्म में शोभिता की एक्टिंग देखकर प्रभावित हुए थे। उन्होंने शोभिता को घर आमंत्रित किया था, जहां नागा चैतन्य और शोभिता की मुलाकात हुई। इस मुलाकात से दोनों की दोस्ती पनपी और फिर वह रिश्ता प्यार में बदल गया।

नागा चैतन्य की पहली शादी और तलाक का सफर
नागा चैतन्य ने अपनी पहली शादी साल 2017 में साउथ की मशहूर एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु से की थी। लेकिन 4 साल बाद यानी 2021 में उनका तलाक हो गया। तलाक के बाद, उन्होंने अपने जीवन में नया अध्याय शुरू करते हुए, पिछले साल दिसंबर में शोभिता के साथ दूसरी शादी रचाई। दोनों की शादी की खुशियों का जश्न कई दिनों तक चला।

फैंस की उम्मीदें और जोड़ी की खुशहाल जिंदगी
शोभिता और नागा चैतन्य दोनों अब एक-दूसरे के साथ बेहद खुश हैं और अपनी जिंदगी को पूरी तरह से नए सिरे से शुरू कर चुके हैं। फैंस भी इस जोड़ी से आने वाले समय में अच्छी खबरों का इंतजार कर रहे हैं।


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News