एमी जैक्सन का ईस्टर सेलिब्रेशन: कभी बेटे संग पेड़ पर चढ़ी तो कभी मंगेतर के साथ लजीज खाने का मजा लेती दिखी हसीना
Thursday, Apr 04, 2024-05:10 PM (IST)
मुंबई: 'सिंह इज़ ब्लिंग' फेम एमी जैक्सन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर फैंस के साथ अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एमी ने मंगेतर एड वेस्टविक और अपने बेटे एंड्रियास के साथ ईस्टर डे सेलिब्रेट किया। 3 अप्रैल को एक्ट्रेस ने इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की।
एक तस्वीर में एड को मिठाई का आनंद लेते देखा जा सकता है।दूसरी तस्वीर में एंड्रियास को ब्रेड का टुकड़ा खाते हुए देखा जा सकता है। एक तस्वीर में एमी को कुछ स्ट्रॉबेरी का स्वाद लेते हुए देखा जा सकता है। आइए डालते हैं एमी की ईस्टर सेलिब्रेशन की तस्वीरों पर एक नजर...