मैच देखने गए अभिषेक बच्चन के साथ हुआ हादसा, सिर पर गिरा शटर, वीडियो वायरल
Wednesday, Feb 05, 2025-08:57 AM (IST)
मुंबई. 3 फरवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट फाइनल मैच हुआ, जिसमें कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए थे। वहीं, एक्टर अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी मैच देखने वहां पहंचे लेकिन, जब अभिषेक मैच देखने के बाद जब स्टेडियम से बाहर निकल रहे थे, तो उनके साथ एक हादसा हो गया, जिसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में अभिषेक बच्चन टीम इंडिया की जर्सी पहने हुए किसी कैफे से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं। तभी अचानक उनके सिर पर कैफे का शटर गिर जाता है, जिससे उन्हें चोट लग जाती है। इस दौरान उनके साथ एक और शख्स भी था, जिसे सिर पर चोट आई। हालांकि, इस मुश्किल स्थिति में भी अभिषेक बच्चन ने खुद को बेहद शांति से संभाला। शटर गिरने से सिर पर चोट लगने के बाद उन्होंने अपने साथ मौजूद व्यक्ति से उसका हाल-चाल पूछा और इसके बाद वहां मौजूद सभी लोगों को हंसते-हंसते हेलो कहा।
इसके बाद एक्टर अपनी गाड़ी में बैठकर वहां से चले गए और घटना के बाद भी वह पूरी तरह से कूल नजर आए।
काम की बात करें तो अभिषेक बच्चन को आखिरी बार फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' में देखा गया था, जो 2024 में रिलीज हुई थी। हालांकि, उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। वहीं, अब अभिषेक बच्चन कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'हाउसफुल 5' में नजर आएंगे, जो 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।