टीवी पर मंगेतर मिलिंद संग जीने-मरने की कसम खाएंगी ''बालिका वधू'' की छोटी ''आनंदी'', बप्पा के चरणों में चढ़ाया शादी का कार्ड
Tuesday, Sep 23, 2025-11:44 AM (IST)

मुंबई: 'बालिका वधू' की छोटी आनंदी यानि एक्ट्रेस अविका गौर कोअसल जिंदगी में जगिया मिल गया है। एक्ट्रेस अविका गौर लंबे समय से मिलिंद चंदवानी को डेट कर रही हैं। वहीं अब वह बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी संग फेरे लेने के लिए तैयार हैं। अविका मिलिंद संग 'पति, पत्नी और पंगा का हिस्सा' में नजर आ रही हैं और इसी शो में अब वह दुल्हन बनेंगी। पूरा देश उनके इस खुशी के मौके का हिस्सा बनेगा।
दरअसल, 22 सितंबर को अविका मंलिद संग मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची थीं। वहां इन्होंने आशीर्वाद लिया और अपनी शादी का पहला कार्ड चढ़ाया। मंदिर के बाहर नजर आए इस कपल ने मीडिया को मिठाइयां बांटीं और बताया कि उनकी शादी 30 सितंबर को होगी जबकि शादी के एपिसोड 10 और 11 अक्टूबर को कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार पर टेलीकास्ट होंगे।
बता दें कि यह कपल "पति पत्नी और पंगा" के सेट पर शादी की रस्में निभाएगा जिसे एक ग्रैंड इवेंट बनाने की प्लानिंग की जा रही है. इस खास एपिसोड में कई कलाकार शामिल होंगे,जो अविका और मिलिंद की शादी को और भी खास बना देंगे।
खबरों के मुताबिक अविका गौर पिछले 5 सालों से मिलिंद चंदानी को डेट कर रही हैं। उनकी पहली मुलाकात 2020 में हैदराबाद में हुई थी। मिलिंद चंदानी को एमटीवी रोडीज़ रियल हीरोज़ में हिस्सा लेने के बाद मशहूर हो गए थे। वह वंचित बच्चों के उत्थान के लिए समर्पित एक एनजीओ भी चलाते हैं।