अनंत अंबानी की शादी में सेलेब्स को दिए गए थे पैसे? अफवाहों को अनन्या पांडे ने किया खारिज, कहा-'समझ नहीं आता लोग..

Wednesday, Sep 18, 2024-10:45 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट संग शादी के बंधन में बंधे थे। कपल की शादी में देश-विदेश की नामी हस्तियों ने शिरकत की थी और शादी में अंबानियों ने पानी की तरह पैसा बहाया था। बीच में ऐसी अफवाहें भी आईं कि हाई-प्रोफाइल सेलेब्स को अनंत की वेडिंग में शामिल होने के लिए पैसे दिए गए थे। वहीं, अब अंबानी वेडिंग का हिस्सा रही बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।


हाल ही में एक इंटरव्यू में अनन्या पांडे ने पैसे मिलने की बात को साफ खारिज किया और कहा कि 'वे मेरे दोस्त हैं। मुझे समझ नहीं आता कि लोग ऐसा क्यों सोचते हैं। जाहिर सी बात है मैं अपने दोस्तों की शादी में पूरे दिल से डांस करूंगी। मुझे प्यार को सेलिब्रेट करना पसंद है।'

PunjabKesari

 

इस दौरान अनन्या ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के रिश्ते को लेकर भी बात की और कहा- 'शादी की एक बड़ी बात ये थी कि बहुत कुछ हो रहा था, लेकिन जब भी अनंत और राधिका एक-दूसरे को देखते थे, तो यह सिर्फ प्योर लव था। ऐसा लगा मानो उनके पीछे वायलिन बज रहा हो। ये कुछ ऐसा है जो मैं जिंदगी में चाहती हूं। चाहे चारों ओर कितनी भी अराजकता क्यों न हो, आप और वो शख्स उस रिश्ते को शेयर करते हैं।'


इतना ही नहीं, अनन्या ने अंबानी फैमिली की मेजबानी की भी तारीफ की और कहा- 'उन्होंने सभी का वेलकम किया। चाहे कितने भी इवेंट हों, वे सभी का बहुत प्यार और गर्मजोशी से स्वागत करते थे। ये बहुत सुंदर गुण है क्योंकि यह हर चीज को बहुत पर्सनली महसूस कराता है।'

 

वर्कफ्रंट पर, अनन्या पांडे को हाल ही में वेब सीरीज 'कॉल मी बे' में देखा गया था। करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी ये सीरीज प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News