ब्लू वेलवेट साड़ी में जाह्नवी कपूर ने ढाया सितम, पल्लू गिराकर बैकलेस ब्लाउज में दिए कातिलाना पोज
Sunday, Dec 21, 2025-01:06 PM (IST)
मुंबई. जाह्नवी कपूर को हाल ही में उनकी फिल्म ‘होमबाउंड’ के लिए एक्टर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस खास मौके पर एक्ट्रेस का अंदाज हर किसी का ध्यान खींचता नजर आया। ट्रेडिशनल और मॉडर्न स्टाइल के मिक्स कॉम्बो में जाह्नवी एक दम परफेक्ट दिखीं और अपने लुक से सबका दिल जीतती दिखीं। इस लुक की तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।

लुक की बात करें तो इन तस्वीरों में जाह्नवी ब्लू वेलवेट साड़ी में नजर आ रही हैं, जिस पर खूबसूरत गोल्डन एम्ब्रॉयडरी की गई है। साड़ी का रिच फैब्रिक और बारीक कढ़ाई उनके लुक को बेहद रॉयल टच दे रहा है।

साड़ी के साथ जाह्नवी ने हॉल्टर नेक वाला बैकलेस ब्लाउज कैरी किया, जिस पर हैवी गोल्डन जरी वर्क किया गया है। इस कॉम्बिनेशन ने उनके देसी लुक में एक मॉडर्न एलिमेंट जोड़ दिया।

अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए जाह्नवी ने कानों में मैचिंग हैवी ईयररिंग्स और हाथों में चूड़ियां पहनीं। बालों को एक्ट्रेस ने स्ट्रेट और ओपन रखा, जिससे उनका ओवरऑल लुक और भी ग्रेसफुल हो गया।

मेकअप की बात करें तो जाह्नवी ने सटल और सॉफ्ट मेकअप चुना। ब्राउन लिपस्टिक, कजरारी आंखें और नेचुरल बेस के साथ उनका लुक बेहद क्लासी नजर आया। ट्रेडिशनल और मॉडर्न का यह कॉम्बिनेशन फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

ग्लैमरस लुक का जलवा दिखाते हुए जाह्नवी ने कैमरे के सामने कई पोज दिए। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें सामने आते ही फैंस तारीफों की झड़ी लगाने लगे। किसी ने उन्हें “खूबसूरत” कहा तो किसी ने “गॉर्जियस” लिखकर प्यार जताया।
वर्कफ्रंट पर जाह्नवी कपूर
काम की बात करें तो जाह्नवी कपूर आखिरी बार फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में नजर आई थीं। आने वाले समय में वह साउथ सुपरस्टार राम चरण के साथ फिल्म ‘पेड्डी’ में दिखाई देंगी, जो 27 मार्च 2026 को रिलीज होने वाली है।
