कोई बोला चिकन जैसी लेग्स तो किसी ने कहा माचिस की तिल्ली..बॉडी शेमिंग पर छलका अनन्या का दर्द, बट सर्जरी के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी

Friday, May 16, 2025-03:45 PM (IST)

मुंबई. अनन्या पांडे बॉलीवुड की सबसे यंग और स्लिम ट्रिम एक्ट्रेस हैं। फिल्मों में उनके काम को खूब पसंद किया जाता है, लेकिन अक्सर उन्हें अपने स्लिम फिगर के लिए ट्रोल होना पड़ता है। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में अनन्या ने खुलासा किया है कि उन्होंने काफी बॉडी शेमिंग झेली है। इसके साथ ही उन्होंने हिप्स सर्जरी कराने के आरोपों पर भी चुप्पी तोडी है?

 


दरअसल, अनन्या पांडे हाल ही में लिली सिंह के पॉडकास्ट पर पहुंची थीं, जहां उन्होंने खुलासा किया कि जब उन्होंने पहली बार बॉलीवुड में कदम रखा था, तब वह एक टीनएजर थीं और दुबली होने के कारण उनका मजाक उड़ाया जाता था। जैसे-जैसे वह बड़ी हुईं और उनका शरीर डेवलेप होने लगा तो उन्हें बट सर्जरी की अफवाहों का सामना करना पड़ा।

 

अनन्या ने कहा, "जब मैंने शुरुआत की थी, तब मैं 18 या 19 साल की थी और मैं वास्तव में दुबली थी। हर कोई इस बात का मज़ाक उड़ाता था। वे कहते थे- 'ओह, तुम्हारी चिकन लेग्स हैं। तुम माचिस की तिल्ली जैसी दिखती हो। तुम्हारी ब्रेस्ट नहीं हैं। तुम्हारी फिगर नहीं है। तो पहले यही होता था।"

 

 

 

एक्ट्रेस ने आगे कहा, "अब जब मैं बड़ी हो रही हूं और नेचुरली मेरा शरीर भर रहा है, तो वे कहते थे, 'ओह, कोई रास्ता नहीं है। उसने अपनी बट सर्जरी करवा ली है, उसने यह बनवा लिया है आप कभी नहीं जीत सकते। ये होता रहता है...आप जो भी करते हैं। चाहे आप किसी भी शेप के हो, चाहे आप किसी भी साइज के हों। लोगों के पास हमेशा कुछ न कुछ कहने और आलोचना करने के लिए होता है... खासकर महिलाओं के साथ। मुझे ऐसा नहीं लगता कि वे पुरुषों के साथ ऐसा करते हैं।"


अनन्या पांडे के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस की हाल ही में केसरी चैप्टर 2 रिलीज हुई थी। वहीं अब वे जल्द ही अपनी कॉल मी बे सीरीज के सीक्वल में भी नजर आएंगीं।  


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News