बुजदिल राक्षस ने बेरहमी से..पूरे 20 दिनों बाद अमिताभ ने पहलगाम अटैक पर तोड़ी चुप्पी, बाबू जी की कविता के जरिए कही दिल की बात

Sunday, May 11, 2025-12:53 PM (IST)

मुंबई. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जो 22 अप्रैल को निर्दोष लोगों पर आतंकी हमला हुआ, उससे पूरे देश की रूह कांप गई और लोगों में पाकिस्तान की नापाक हरकत पर पूरा गुस्सा भर गया। इस अटैक के बाद भारतीय सेना ने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' के साथ अपना बदला पूरा किया, जिस पर पूरे देश के लोग और सेलिब्रेटीज अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आए। वहीं, इस मामले में बॉलीवुड के महानायक चुप्पी साधे रहे। न ही उन्होंने 22 अप्रैल वाले हमले पर कोई रिएक्ट किया और न ही 'ऑपरेशन सिंदूर'। इसी बीच अब बिग बी ने आखिरकार पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

 

पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर अमिताभ बच्चन ने रिएक्टर करते हुए आतंकियों को बुजदिल और राक्षस बताया और अपने दिल की भावनाओं को एक कविता के जरिए लोगों के बीच रखा।

 

अमिताभ बच्चन ने पूरे 20 दिनों बाद पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोषों को लेकर शोक व्यक्त करते हुए लिखा- 'छुट्टियां मनाते हुए, उस राक्षस ने, निर्दोष पति पत्नी को बाहर खींच कर, पति को नग्न कर, उसके धर्म की पूर्ति करने के बाद, उसे जब गोली मारने लगा, तो पत्नी ने, घुटने पे गिर कर, रो-रो अनुरोध करने के बाद भी, की उसके पति को न मारो ; उसके पति को उस बुजदिल राक्षस ने बेहद बेरहमी से गोली मार कर, पत्नी को विधवा बना दिया !!! जब पत्नी ने कहा "मुझे भी मार दो!!' तो राक्षस ने कहा 'नहीं  ! तू जाके, "…" को बता'! बेटी की, मनःस्थिति पर, पूज्य बाबूजी की एक कविता की पंक्ति याद आयी- मानो, वो बेटी  "…"  के पास गई, और कहा- है चिता की राख कर में, मांगती सिंदूर दुनिया"  (बाबूजी की पंक्ति ) तो  "…" ने दे दिया सिंदूर!!! OPERATION SINDOOR!!! जय हिन्द, जय हिन्द की सेना,  ना थमेगा कभी, न मुड़ेगा कभी ; तू न झुकेगा कभी  कर शपथ , कर शपथ, कर शपथ  ! अग्निपथ! अग्निपथ ! अग्निपथ !!!'

 

अब भारत-पाकिस्तान के युद्ध के बीच अमिताभ बच्चन का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है और लोगों की इस पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News