शिव की भक्ति में डूबीं Ananya Panday, सोशल मीडिया पर साझा की खास तस्वीरें

Tuesday, Aug 13, 2024-01:02 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने 2019 में अपनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से करियर की शुरुआत की थी और अब उन्हें इंडस्ट्री में पांच साल हो चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कई हिट और कुछ फ्लॉप फिल्में दी हैं। अपनी कामयाबी के साथ ही एक्ट्रेस ने बीते साल मुंबई में अपना नया घर भी खरीदा है, जिसमें वह अब रह रही हैं।

PunjabKesari

बता दें, एक्ट्रेस ने अपने नए घर में भगवान शिव की पूजा की और इस खास मौके की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। पहली तस्वीर में वह शिवलिंग के सामने हाथ जोड़कर फर्श पर बैठी नजर आ रही हैं, और उन्होंने प्रिंटेड ब्लू और व्हाइट सूट पहन रखा है। उनके बाल एक सुंदर बन में बंधे हुए हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है- 'सावन सोमवार'। दूसरी तस्वीर में शिवलिंग की क्लोजअप फोटो भी साझा की गई है। जहां भगवान शिव के बहुत से भक्त हैं, वहीं अनन्या भी उनमें से एक हैं। वहीं उनके इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ उनकी मां भावना पांडे ने भी कमेंट किया है, जिसमें उन्होंने लाल दिल और हाथ जोड़ने वाले इमोटिकॉन का उपयोग किया है।

PunjabKesari

एक्ट्रेस की निजी जिंदगी भी अक्सर सुर्खियों में रहती है। उनका नाम ब्वॉयफ्रेंड वॉकर ब्लैंको के साथ जुड़ रहा है। दोनों को अंबानी वेडिंग में एक साथ स्पॉट किया गया था, जिसके बाद उनकी डेटिंग की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। हालांकि, अनन्या ने अभी तक इन खबरों पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है।


Content Editor

Shivani Soni

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News