बहन संग इटली में अनन्या पांडे का वेकेशन, येलो ड्रेस में बोट पर बैठ दिए पोज
Tuesday, Apr 29, 2025-01:09 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों वेकेशन मूड में हैं। काम से ब्रेक लेकर अनन्या इटली में छोटी बहन के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। इस वेकेशन से कुछ तस्वीरें अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया में शेयर की जिनमें एक्ट्रेस का कूल लुक देखने को मिला।
एक्ट्रेस इन फोटोज में बेहद कूल और स्टाइलिश लुक में दिखी।येलो कलर की फ्लेयर वाली ड्रेस में अनन्या बेहद स्टाइलिश लग रही हैं। इन फोटोज में नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं।
उन्होंने बालों को खुला रखा है और बड़ा सा एक हैंडबेग भी लिया हुआ है। तस्वीरों में वो बोट की सवारी भी करती दिखी।
वहीं एक फोटो में एक्ट्रेस अपनी बहन के साथ नजर आई। दोनों ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है और सेल्फी ले रही हैं। वेकेशन की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा-'कुछ मीठी इटेलियन लाइफ जीते हुए।'
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे एक्टर अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' में नजर आई। फिल्म में एक्ट्रेस ने वकील का किरदार निभाया।