पहली पब्लिक आउटिंग:डेटिंग की खबरों के बीच वॉकर ब्लैंको संग अनन्या पांडे की लंच डेट,सहेली के साथ दिखीं सुहाना

Thursday, Apr 24, 2025-12:08 PM (IST)

मुंबई:बाॅलीवुड एक्टर चंकी पांडे की बेटी और एक्ट्रेस अनन्या पांडे लंबे समय से अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। अनन्या का नाम वॉकर ब्लैंको संग जुड़ रहा है। वहीं अब इस रयूमर्ड कपल को पहली बार साथ में स्पाॅट किया गया। दोनों डेट के लिए एक कैफे में पहुंचे थे।

PunjabKesari

इस दौरान अनन्या की बेस्ट फ्रेंड सुहाना खान भी थी जो हमेशा की तरह ग्लैमरस अंदाज में नज़र आईं। लुक की बात करें तो अनन्या पांडे ने बेबी ब्लू टॉप पहना था, जिसे उन्होंने व्हाइट पैंट्स के साथ पेयर किया था।

 

PunjabKesari

 

बाल खुले रखे और मिनिमल मेकअप से लुक को सॉफ्ट और फ्रेश रखा। वहीं वॉकर ब्लैंको ने  एक व्हाइट टीशर्ट और खाकी पैंट्स के साथ अपने लुक को सिंपल रखा।सुहाना खान अपनी बेस्ट फ्रेंड से ट्विनिंग करती नजर आईं।

PunjabKesari

 

उन्होंने व्हाइट क्रॉप टॉप, उसके ऊपर ब्लू शर्ट और जींस पहनी थी। उन्होंने अपने बालों को एक साफ-सुथरे अपडू में स्टाइल किया और बेहद स्टनिंग लग रही थीं।तीनों की साथ में यह आउटिंग सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voompla (@voompla)

अनन्या पांडे और वॉकर ब्लैंको के रिश्ते को लेकर अफवाहें काफी समय से चल रही हैं, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि इन अफवाहों में सच्चाई की झलक नजर आने लगी है। फैंस अब इस जोड़ी को लेकर पहले से ज़्यादा कंविंस्ड नजर आ रहे हैं।कुछ समय पहले वॉकर ब्लैंको ने अनन्या के साथ अपने रिश्ते को लेकर एक हल्का इशारा भी दिया था। अनन्या के बर्थडे पर वॉकर ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद प्यारी पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्होंने अनन्या की एक खूबसूरत तस्वीर लगाई थी जिसमें उन्होंने लिखा, “हैप्पी बर्थडे ब्यूटीफुल, तुम बहुत स्पेशल हो। इस पोस्ट के बाद से ही सोशल मीडिया पर दोनों के रिलेशनशिप को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गईं। हालांकि दोनों ने अब तक अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News