चुपके-चुपके रयूमर्ड बाॅयफ्रेंड Walker Blanco संग अनन्या पांडे ने की पार्टी ,Orry की पोस्ट ने खोली पोल

Thursday, Dec 12, 2024-03:35 PM (IST)

मुंबई: बी-टाउन के गलियारों में बीते कई दिनों से एक्ट्रेस अनन्या पांडे की लव लाइफ के चर्चे छाए हैं। दित्य राॅय कपूर से ब्रेकअप के बाद अनन्या को नया प्यार मिल गया है। अनन्या मॉडल Walker Blanco को डेट कर रही हैं। भले ही दोनों इसे लेकर चुप्पी साधे हैं लेकिन सोशल मीडिया पोस्ट इन सबके गवाह है कि दोनों के बीच कुछ तो है। इसी बीच अनन्या को रयूमर्ड बाॅयफ्रेंड के साथ पार्टी करते देखा गया। जी हां, दोनों की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं हालांकि इनमें दोनों साथ पोज देते नहीं दिख रहे। इन तस्वीरों को ओरी ने शेयर किया है।

PunjabKesari

दरअसल, बंदिश बैंडिट्स और बैड न्यूज़ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर फिल्म निर्माता अमृतपाल सिंह बिंद्रा ने मंगलवार शाम को अपना जन्मदिन मनाया। इस मौके पर खुशी कपूर, उनके कथित बॉयफ्रेंड वेदांग रैना, अनन्या पांडे, उनके कथित बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लैंको, विक्की कौशल, सुहाना खान और कई अन्य सितारे शामिल हैं। लुक की बात करें तो अनन्या ग्रीन कलर की मॉस वन-शोल्डर ड्रेस में स्टनिंग दिखीं। वहीं  वॉकर काले रंग की टी-शर्ट और नीली टोपी में शानदार दिखीं। 

PunjabKesari

 

खबरों की मानें तो अनन्या और मॉडल वॉकर ब्लैंको की मुलाकात अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में हुई थी।  अनन्या पांडे के बर्थडे पर रूमर्ड बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लैंको ने उनके लिए एक प्यार भरा बर्थडे पोस्ट किया था। वॉकर ने अपनी इंस्टा स्टोरी में अनन्या की एक अनदेखी फोटो शेयर की थी जिसमें वो एक रेस्टोरेंट में बैठी दिख रही थी। वो कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुरा रही थीं। इस फोटो को शेयर करते हुए वॉकर ने कैप्शन में लिखा था-'हैप्पी बर्थडे ब्यूटिफुल। आप बहुत ज्यादा स्पेशल हो। आई लव यू एनी।'

PunjabKesari


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनन्या पांडे के रयूमर्ड बॉयफ्रेंड वॉल्कर ब्लैनको यूएस के रहने वाले हैं। उन्होंने अपना ज्यादातर समय मियामी, फ्लोरिडा में बिताया है।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News